/mayapuri/media/media_files/R3ZLAuSPNOwLXxbfCb0g.png)
ताजा खबर :सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल ही तीन सुपरहिट फिल्में की थी वहीँ एक्टर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में रिवील कर दिया है. बता दें एक्टर ने अगली फिल्म 'द किंग' फाइनल कर दिया है. इस फिल्म में उनकी बिटिया भी एक्टर का साथ निभाने वाली हैं. यह बड़े परदे पर सुहाना खान का डेब्यू होगा। हालाँकि पहले यह माना जा रहा था कि सुहाना खान की इसी फिल्म में एक्टर कैमियो करेंगे लेकिब अब आसार लग रहे हैं कि वह फिल्म में लीड रोल निभाएंगे
सुजॉय घोष संभालेंगे निर्देशन
जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे, जो विद्या बालन की फिल्म कहानी, बदला और करीना कपूर के साथ भी नेटफ्लिक्स पर काम कर चुके हैं. वहीँ यह जानकारी भी सामने आयी हैं कि फिल्म के एक्शन से जुड़े सीन्स शाहरुख खान की 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं.जो अंतरराष्ट्रीय टीम की देखरेख के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म
वहीँ बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म द किंग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली है. पोर्टल के सूत्र ने कहा कि फिल्म के लिए टीम के दृष्टिकोण को देखते हुए एक्शन फिल्म के बजट के समान या उससे अधिक के दायरे में आने की संभावना है. इस फिल्म में शाहरुख़ खान को सुहाना खान के गुरु के रूप में दिखाया जाएगा,
पिता के साथ होगी पहली फिल्म
माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो सकती है क्योकि अभी फिल्म को लेकर प्री प्रोडक्शन में बात चल रही है, फिल्म का लक्ष्य साल 2025 में रिलीज़ होने का है. जानकारी के लिए बता दें सुहाना खान पिछले साल द आर्चीज़ के साथ बॉलीवुड में काम करना शुरू कर चुकी हैं लेकिन बड़े परदे पर उनकी यह पहली फिल्म होगी जिसे वह अपने पिता के साथ करने वाली हैं.पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख़ खान भी नयी फिल्म में नज़र आएंगे इस फिल्म के बाद 'पठान 2' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
Shah Rukh Khan, Suhana Khan, The King, Sujoy Ghosh, Siddharth Anand, Shah Rukh Khan next film, Shah Rukh Khan the king, shahrukh khan
Read More:
100 most influential people की लिस्ट में आलिया भट्ट ने किया नाम रोशन
पैरेंट्स नहीं मनोज ने अपनी पहली सैलरी इन्हे देकर तोड़ दिया था रिश्ता
रेड लिपस्टिक को लेकर लोगों ने मचाया बवाल, ट्विंकल ने दिया इस तरह जवाब
बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेस की ऐसे होती है कास्टिंग,परी ने किया खुलासा