/mayapuri/media/media_files/p1JvM3F3sTIeQAo6ZPll.png)
ताजा खबर: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में शुरु हो चुके हैं. इस सेलिब्रेशन में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हो रहे हैं. वहीं अब शाहरुख खान अपने परिवार के साथ से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं.
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग शामिल होगा खान परिवार
/mayapuri/media/post_attachments/157b0b876f039260751c044155a6c8d099d1aa14f3e2e4008eea99db6e02c40f.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
/mayapuri/media/post_attachments/9149df33e938dcdcc75878cc5af95860e726db9eed0a849e9aeb9f903be61c4f.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
/mayapuri/media/post_attachments/1aca439e0d907e8201b0d6128baa4743d12758df1c3139839bd3b804568f89de.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दरअसल, शाहरुख खान को 30 मई 2024 की सुबह मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.जहां शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अबराम खान, आर्यन खान और पूजा ददलानी नजर आए.पूरे परिवार को एक साथ एयरपोर्ट पर देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान परिवार सहित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने वाले हैं.
जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/mehandiiii123443452345335643555-1-1.jpg)
बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से शुरु हो चुका हैं जोकि 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा. यह एक बहुत ही भव्य आयोजन होगा जिसमें मेहमानों को इटली से सदर्न फ्रांस तक एक अद्भुत क्रूज पर ले जाया जाएगा.वहीं अगर मीीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.इस जोड़े ने मार्च में गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय भव्य प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें मनोरंजन, राजनीति और व्यापार जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
Shahrukh khan | Anant Ambani Radhika Merchant
Read More:
आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म का हुआ एलान, रिलीज डेट साई सामने!
अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर पुष्पा 2 का दूसरा सॉन्ग 'अंगारों' आउट
इन पॉपुलर गानों ने Sidhu Moosewala को दिलाई थीं अलग पहचान
Imran Khan ने फिल्म जाने तू या जाने ना के सीक्वल को लेकर दिया रिएक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)