/mayapuri/media/media_files/hKNnHQXdNZ5Czzgfzpxx.png)
Shaitaan
ताजा खबर: Shaitaan Teaser Out: अजय देवगन (Ajay Devgn) आखिरी बार फिल्म 'भोला' में नजर आए थे, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब अजय एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ आर माधवन (R Madhavan) होंगे. वहीं आज 25 जनवरी 2024 को फइल्म शैतान का टीजर रिलीज कर दिया हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
शैतान के टीजर मचाया तांडव
Woh poochega tumse... ek khel hai, kheloge? Par uske behkaave mein mat aana! #ShaitaanTeaser out now!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 25, 2024
Taking over cinemas on 8th March, 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms… pic.twitter.com/ZieZuKBXnI
फिल्म शैतान का टीज़र एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा गया है, “कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है. काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तन्दर से ले कर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ लोक का. ज़हर भी मैं, दावा भी मैं. चुप चाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं. मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं. बनता, बिगड़ता, समेट ता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता. एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना.” फिल्म शैतान के टीजर में दिखाया गया है कि कैसे आर माधवन द्वारा सिखाई गई तंत्र क्रिया अजय देवगन और एक धार्मिक परिवार की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है. टीजर जितना डरावना लग रहा है, उतना ही दर्शकों का उत्साह भी बढ़ा रहा है.
8 मार्च 2024 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म शैतान को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया है. जिसका निर्देशन विकास बहल द्वारा किया जा रहा हैं. शैतान अजय और माधवन की एक साथ पहली फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
'शैतान' के अलावा अजय देवगन 'सिंघम अगेन', 'रेड 2' और 'मैदान' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
Shaitaan Teaser Out
More:
Bigg Boss 17: टॉप-3 की रेस से अंकिता बाहर, जानिए कौन बनेगा विनर
Ankita Lokhande को लेकर काफी ज्यादा इनसिक्योर हैं Vicky Jain
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: एक्शन अवतार में नजर आए अक्षय और टाइगर