Advertisment

Sharvari New Film: Sooraj Barjatya की अपकमिंग फिल्म में Ayushmann Khurrana के साथ बनेंगी शरवरी की जोड़ी?

ताजा खबर: Sharvari Wagh New Film: शरवरी वाघ फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम कर सकती हैं.

New Update
Sharvari Wagh seen Sooraj Barjatya  film
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sharvari Wagh Upcoming Film: शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) इस समय वाईआरएफ (YRF) की फिल्म 'अल्फा' (Alpha) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच शरवरी वाघ से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम कर सकती हैं.यह सहयोग इंडस्ट्री में एक नई जोड़ी को दर्शाता है, जो प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आएंगी शरवरी वाघ (Sharvari Wagh seen Sooraj Barjatya  film)

Sharvari Wagh and Sooraj Barjatya

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरवरी वाघ सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं. दोनों के बीच बातचीत चल रही है. शरवरी को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है और वह आयुष्मान के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. शरवरी से पहले निर्माताओं ने सारा अली खान और तृप्ति डिमरी को अप्रोच किया था. फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होगी, जबकि फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकती है. फिल्म के टाइटल की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

पहली बार फिल्म में साथ काम करेंगे आयुष्मान और शरवरी (Ayushmann and Sharvari will work together)

Ayushmann and Sharvari

इसके साथ- साथ रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, "पिछले साल से ही इंडस्ट्री में शरवरी को लेकर काफी उत्साह है और सूरज बड़जात्या जैसे दिग्गज निर्देशक द्वारा उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन के तौर पर चुनना इस बात की सबसे बड़ी पुष्टि है कि शरवरी भारत की सबसे बेहतरीन नई एक्ट्रेस में से एक हैं.सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में आयुष्मान और शरवरी पहली बार एक साथ काम करेंगे और दोनों ही दिग्गज फिल्म निर्माता के साथ इस सफर पर निकलने के लिए उत्साहित हैं".

शरवरी वाघ का वर्कफ्रंट (Sharvari Wagh Workfront)

शरवरी वाघ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेसआलिया भट्ट के साथ अल्फा में नजर आएंगी.फिल्म के लिए एक्ट्रेस कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. द रेलवे मेन फेम शिव रवैल द्वारा निर्देशित अल्फा 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.अल्फा यशराज जासूसी ब्रह्मांड में पहली महिला प्रधान थ्रिलर है जिसमें एक था टाइगर, वॉर और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं.अल्फा में शरवरी और आलिया एजेंट के रूप में दिखाई देंगी, जबकि बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आलिया भट्ट इस फिल्म के बाद संजय लीला भंसी की लव एंड वॉर में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म (Ayushmann Khurrana upcoming Film) 

आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली बार एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)के साथ एक अभी तक शीर्षकहीन एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे.करण जौहर द्वारा समर्थित और आकाश कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी. इसके अलावा, उनके पास थामा नामक एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भी है.दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिक्कीदुई भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.यह फिल्म 2025 की दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

 

Advertisment
Latest Stories