/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/shefali-jariwala-post-mortem-report-2025-07-01-17-15-06.jpeg)
Shefali Jariwala Post- Mortem Report: एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत ने इंडस्ट्री में सभी को झकझोर कर रख दिया है. शुक्रवार रात कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन (Shefali Jariwala Death) हो गया. वहीं अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ( Pooja Ghai) ने दिगवंत एक्ट्रेस की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बात की.
पूजा घई ने शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में की बात
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बात की. पूजा घई ने कहा, “अच्छी बात यह है कि रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं थी. इसमें कोई साजिश नहीं है. मुझे बस एक ही चिंता थी. जब मैंने पराग को देखा तो लगा, हे भगवान. जो इंसान दर्द में है, जिसे यह सब सहना पड़ा और अकेले रहना पड़ा, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अपना काम कर रही थी, लेकिन कुछ मामलों में पहले भी (मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती) मशहूर हस्तियों को यह सब सहना पड़ा है. कई बार उनसे महीनों तक लगातार पूछताछ होती है. उनकी ज़िंदगी ठहर सी जाती है. उन्हें रोने का भी समय नहीं मिलता क्योंकि वे पुलिस या मीडिया की निगरानी में होते हैं. फिर ऐसे ही कई महीने बीत जाते हैं".
पराग त्यागी को लेकर पूजा घई ने कही ये बात
वहीं पूजा घई ने पराग त्यागी के जल्द ही इससे बाहर आने के लिए प्रार्थना की. पूजा ने कहा, "जब मैंने पराग को देखा तो मेरी एक ही प्रार्थना थी कि वह जल्दी से जल्दी इससे बाहर निकल जाए. ताकि वह अपने लिए कुछ समय निकाल सके और अपना दुख बांट सके. सौभाग्य से पहली खबर यही आई कि इसमें कोई साजिश नहीं थी. हेल्पर भी छूट गया और पराग को भी जाने दिया गया".
दो हफ्ते बाद आएंगी शेफाली की मेडिकल रिपोर्ट
इसके साथ- साथ पूजा घई ने बताया कि, "जब मैंने पहली बार हेल्पर को देखा तो मुझे लगा कि हे भगवान, बेचारे को शायद कुछ पता ही नहीं है. पुलिस को अपना काम करना है. लेकिन इस प्रक्रिया में उन्हें समझ ही नहीं आता कि उनके सामने वाला शख्स किस दौर से गुजर रहा है. भगवान की कृपा से उन्हें छोड़ दिया गया और हां, सौभाग्य से यह स्पष्ट हो गया कि कोई साजिश नहीं थी. अब असली वजह मेडिकल जांच के जरिए करीब दो हफ्ते में पता चलेगी".
20 साल की उम्र से शेफाली ने काम करना कर दिया था शुरु
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल की छोटी सी उम्र में शेफाली ने कांटा लगा के म्यूजिक वीडियो में काम करके प्रसिद्धि पाई. यह धर्मेंद्र और आशा पारेख की समाधि के 1972 के लोकप्रिय गाने का रीमिक्स था. तब से उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. शेफाली ने पराग के साथ नच बलिए 5 और नच बलिए 7 जैसे डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया. साल 2018 में, उन्होंने श्रेयस तलपड़े के साथ वेब सीरीज़ बेबी कम ना में मुख्य भूमिका निभाई. 2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में भाग लिया. शेफाली ने 2004 में हरमीत सिंह से शादी की. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. उन्होंने 2015 में पराग त्यागी से शादी की थी. इस जोड़े ने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन की झलकियां शेयर की थीं.
Tags : Actress Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death Reason? | Shefali Jariwala Death News Live | Shefali Jariwala Death Cause | Shefali Jariwala instagram | Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala Last Rites | Shefali Jariwala Latest Photos
Read More