/mayapuri/media/media_files/I5KheEREYOqySJ1Vh8nk.jpg)
ताजा खबर: शोएब मलिक दिनों अपनी दूसरी बीवी को लेकर ख़ासा चर्चा में बने हुए हैं. क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद किया था. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर आई थी सभी लोग हैरान हो गए थे. जिसके बाद उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा था.हालांकि उस समय उन्होंने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल देखने के बाद आखिरकार क्रिकेटर से रहा नहीं गया और उन्होंने अंत में चुप्पी तोड़ ही दी. उनका बयान आपको चौंका भी सकता है.
शोएब ने दिया रिएक्शन
एक्ट्रेस सना जावेद से शादी के बाद हुए ट्रोल के बाद क्रिकेटर शोएब मालिक ने कहा , ''आपको वही करना चाहिए जो आपका दिल कहे। आपको कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे।.ये बिलकुल नहीं दिमाग में लाना चाहिए.भले ही आपको यह सीखने में वक्त लगे कि लोग क्या सोचेंगे, आप अपने दिल की करो चाहे 10 साल लग जाएं, या 20 साल लग जाएं.'' शोएब मलिक का जैसे ही बयान आया ट्रोलर ने उन्हें फिर आड़े हाथों लिया और खूब खरी खोटी सुना दी.
क्रिकेटर हुए ट्रोल
एक यूज़र ने कमेन्ट करते हुए लिखा "मतलब इसका दिल अभी और भी शादी के लिए कह रहा है". दूसरे ने लिखा, ''दिल नहीं इसको हवस बोलते हैं.'' एक और यूज़र ने टिप्पणी की ''इसी मोटिवेशन से हाय पाकिस्तान आज तरक्की पे है.'' एक ने लिखा, ''जो दिल कहे वही करना चाहिए वो तो ठीक है लेकिन तेरा दिल एक ही चीज़ के लिए कितनी बार कहता है??अपने दिल के चक्कर में दूसरे का दिल तोड़ते चलो... वाह रे तेरे नियम...'' हालांकि लोगों के ट्रोल पर अभी तक क्रिकेटर का रिएक्शन सामने नहीं आया है.
shoaib malik, shoaib malik troll, shoaib malik on his third marriage, shoaib malik news, shoaib malik viral statement, shoaib malik sania mairza, shoaib malik sana javed, shoaib malik age, who is shoaib malik, shoaib malik break silence
READ MORE:
Love And War साइन करने से पहले रणबीर ने रखी थी भंसाली के सामने शर्ते
एक्टर राजकुमार ने लिया था फिरोज खान से इस तरह दुश्मनी का बदला
Film Fighter के बाद Jr NTR के साथ इस फिल्म की तैयारी में जुटे ऋतिक
एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा