/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/3OXY151oLa8kmwWJ1PWm.jpg)
Shark Tank India Season 4: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपनी फिल्मों के जरिए न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह भी बनाई है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लाखों फैंस भी बनाए हैं. वहीं श्रद्धा कपूर ने एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखा जब उन्होंने डेमी-फाइन ज्वैलरी ब्रांड, पामोनास (Shraddha Kapoor jewelry brand Palmonas) की सह-स्थापना की. अब एक्ट्रेस का ब्रांड शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में पहुंच गया है.
शार्क टैंक इंडिया में पहुंचा श्रद्धा का ज्वेलरी ब्रांड
आपको बता दें शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के प्रोमो वीडियो में पामोनस के सह-संस्थापक पल्लवी मोहदिकर और अमोल पटवारी अपने ज्वेलरी ब्रांड के लिए फंडिंग मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "डेमी-फाइन ज्वेलरी की दुनिया में आपका स्वागत है. अपनी तीसरी सह-संस्थापक श्रद्धा कपूर के साथ, हम भारत का सबसे पसंदीदा डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड बना रहे हैं". हालांकि, शार्क इस बात को लेकर निराश थे कि श्रद्धा पिच के लिए अन्य दो सह-संस्थापकों के साथ क्यों नहीं आईं.
बोट के संस्थापक अमन गुप्ता श्रद्धा कपूर को लेकर पूछा ये सवाल
बोट के संस्थापक अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने पूछा, "श्रद्धा कपूर नहीं आईं?" जिस पर पल्लवी ने जवाब दिया, "वह शो में आने के लिए बहुत उत्साहित थीं". जिसके बाद अमन ने आश्चर्यचकित होकर उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा, जिस पर पल्लवी ने कहा, "मैंने उनसे कहा, यह तुम्हारी विशेषज्ञता नहीं है". जिससे शार्क हंसी से लोटपोट हो गए. शार्क टैंक इंडिया पर पल्मोनस के आने पर प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं थीं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या उन्हें भी यहां आना होगा?" दूसरे यूजर ने कहा, "शार्क टैंक मार्केटिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. श्रद्धा यह जानती हैं". एक ने मज़ाक में कहा, "अगर श्रद्धा पिच के लिए आतीं तो उन्हें तुरंत डील मिल जाती".
शार्क टैंक इंडिया के बारे में
शार्क टैंक इंडिया एक रियलिटी टीवी शो है, जहां महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर फंडिंग हासिल करने की उम्मीद में निवेशकों के एक पैनल के सामने अपने व्यावसायिक विचार पेश करते हैं. लोकप्रिय अमेरिकी शो शार्क टैंक पर आधारित, भारतीय संस्करण का प्रीमियर 2021 में हुआ और इसने अभिनव स्टार्टअप और प्रेरक व्यावसायिक कहानियों को प्रदर्शित करने के लिए तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की. सीजन 4 में विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता, रितेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल जैसे कलाकार शामिल हैं.
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्में
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार 'स्त्री 2' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने दुनिया भर में 800 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया.वह अगली बार स्त्री 3 में दिखाई देंगी, जो 2027 में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने तीन फिल्में साइन की हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
Read More
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर