Advertisment

Shubhangi Atre: शुभांगी अत्रे ने छोड़ा ‘भाबीजी घर पर हैं’, कम फीस नहीं बल्कि ये थी असली वजह

ताजा खबर: लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की मशहूर ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है शो से उनके एग्ज़िट की खबरें और साथ ही यह चर्चा कि ...

New Update
Shubhangi Atre
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की मशहूर ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है शो से उनके एग्ज़िट की खबरें और साथ ही यह चर्चा कि लगभग एक दशक बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर अंगूरी भाभी के किरदार में वापसी कर रही हैं. इन तमाम अटकलों के बीच अब शुभांगी अत्रे ने खुद सामने आकर अपने शो छोड़ने की असली वजह बता दी है.

Advertisment

Read More: शर्मिला टैगोर ने माना, बेटे सैफ अली खान से सीखे पैरेंटिंग के अहम सबक

Shubhangi Atre Opens Up On Her Exit From 'Bhabiji Ghar Pe Hain', Shuts Down Rumours Of Low Pay

हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने साफ किया कि उनका शो छोड़ने का फैसला किसी तरह की फीस या पैसों से जुड़ा नहीं था. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से एक ही किरदार निभा रही थीं और उनके भीतर कुछ नया करने की इच्छा थी. शुभांगी के मुताबिक, इस फैसले में उनकी बेटी की भी अहम भूमिका रही, जिसने उन्हें नए मौके तलाशने के लिए प्रेरित किया.

Shubhangi

शुभांगी ने बताया,“मुझे अंदर से महसूस हुआ कि अब कुछ नया ट्राय करने का वक्त आ गया है. मेरी बेटी, जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे बड़ी क्रिटिक है, उसने भी कहा कि अब आपको कुछ अलग करना चाहिए. उसी दौरान शो का पहला सीज़न भी खत्म होने वाला था, इसलिए मुझे लगा कि यह सही समय है.”

कम फीस की अफवाहों पर क्या बोलीं शुभांगी?

Shubhangi

बीते कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि शुभांगी अत्रे ने कम फीस की वजह से शो छोड़ा है. इस पर उन्होंने पूरी तरह से विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मेकर्स से फीस बढ़ाने की मांग नहीं की.उनका कहना था कि पिछले दस सालों में उन्होंने हमेशा अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का सम्मान किया और जो लिखा था, उसी के अनुसार काम किया.उन्होंने यह भी बताया कि इस लंबे समय के दौरान उन्हें कई अन्य टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने हमेशा ‘भाबीजी घर पर हैं’ को प्राथमिकता दी और पूरी निष्ठा के साथ शो से जुड़ी रहीं.

Read More: ‘रोस्ट के नाम पर बेइज्जती’: सलमान खान के खिलाफ तान्या मित्तल का तीखा बयान

निजी जीवन का मुश्किल दौर

Bhabiji fame Shubhangi Atre opens up on divorce after ex-husband's demise;  says 'His alcohol addiction took a toll on our lives'

इसी बातचीत में शुभांगी अत्रे ने अपने निजी जीवन के एक बेहद कठिन दौर का भी जिक्र किया. साल 2025 की शुरुआत में उनके पूर्व पति पियूष पूरे का लिवर सिरोसिस के कारण निधन हो गया था. इस सदमे ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था.उन्होंने बताया कि इस दौरान वह शूटिंग के समय कई बार भावनात्मक रूप से टूट जाती थीं, लेकिन शो की प्रोड्यूसर बीनाीफर कोहली और पूरी टीम ने उनका भरपूर साथ दिया.शुभांगी ने कहा,“ऐसे दिन भी थे जब मेरे ब्रेकडाउन की वजह से दो-दो घंटे शूटिंग नहीं हो पाती थी, लेकिन फिर भी सभी ने मेरा साथ दिया. मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी.”

करियर और आगे की राह

Shubhangi Atre Talks About Happiness On International Day Of Happiness |  Bollywood Bubble

11 अप्रैल 1981 को जन्मीं शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद वह ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ जैसे कई शोज़ में नजर आईं, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली.अब जब वह इस शो को अलविदा कह चुकी हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही किसी नए और दमदार किरदार में दिखाई देंगी.

Read More: Dhurandhar विवाद के बाद Deepika Padukone पर ध्रुव राठी का नया निशाना

FAQ

Q1. क्या शुभांगी आत्रे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो छोड़ दिया है?

हाँ, शुभांगी आत्रे ने शो के पहले सीज़न के खत्म होने के बाद इसे छोड़ने का फैसला किया है.

Q2. शुभांगी आत्रे ने शो क्यों छोड़ा?

उन्होंने बताया कि वह कुछ नया ट्राई करना चाहती थीं और उनके भीतर से यह भावना आ रही थी कि अब आगे बढ़ने का सही समय है.

Q3. क्या कम फीस की वजह से शुभांगी आत्रे ने शो छोड़ा?

नहीं, शुभांगी ने साफ कहा कि उन्होंने कभी फीस बढ़ाने की मांग नहीं की और हमेशा अपने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही काम किया.

Q4. क्या शुभांगी आत्रे और मेकर्स के बीच कोई विवाद था?

नहीं, उन्होंने बताया कि उनका प्रोड्यूसर बीनाफ़र कोहली के साथ रिश्ता हमेशा सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण रहा.

Q5. क्या शुभांगी आत्रे को दूसरे प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले थे?

हाँ, उन्हें कई टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ को प्राथमिकता दी.

Read More: कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

Advertisment
Latest Stories