Advertisment

Dhadak 2 में छोटे शहर का किरदार निभाने पर Siddhant Chaturvedi ने दिया बयान, कहा- 'मैं खुद को सचमुच भाग्यशाली...'

ताजा खबर: 'Dhadak 2' में Siddhant Chaturvedi एक छोटे शहर के लड़के नीलेश की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने 'धड़क 2' में अपने अभिनय को लेकर विचार शेयर किए.

New Update
Siddhant Chaturvedi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Siddhant Chaturvedi on Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म 'धड़क 2'  का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म में सिद्धांत एक छोटे शहर के लड़के नीलेश की भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म 'धड़क 2' में अपने अभिनय को लेकर विचार शेयर किए.

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने अभिनय को लेकर शेयर किए अपने विचार

Siddhant Chaturvedi and tripti dimri

दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी ने धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च पर अपने अभिनय सफर में इस तरह का किरदार मिलने पर विचार किया.उन्होंने कहा, "एक एक्टर के तौर पर, मैं खुद को सचमुच भाग्यशाली मानता हूं कि करण सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक छोटे शहर का किरदार निभाने के लिए चुना.अब तक मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, वे ज्यादातर शहर-केंद्रित रही हैं और चूंकि मैं एक छोटे शहर, बलिया से आता हूं इसलिए मुझे उस तरह की छोटे शहर की कहानी की कमी खल रही थी".

फिल्म की कहानी सुनकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने तुरंत भरी हामी

Siddhant Chaturvedi and tripti dimri

अपनी बात को जारी रखते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने आगे कहा, "मुझे आज भी याद है जब करण सर ने मुझे फोन किया और कहा, 'एक कहानी है जो तुम्हें सुननी चाहिए।' हमारी निर्देशक शाजिया भी कहानी सुनाते समय मौजूद थीं.जैसे ही मैंने कहानी सुनी, मैंने तुरंत हां कर दी. मुझे नहीं पता था कि मैं इस किरदार को कैसे निभाऊंगा क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर किरदार है और हमेशा की तरह, मैंने एक और गंभीर किरदार चुन लिया".

तृप्ति डिमरी ने कही ये बात

tripti dimri

फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने बताया कि धड़क 2 उनके लिए व्यक्तिगत रूप से कितना महत्वपूर्ण है. एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, तो मैं कुछ खास तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी और मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही हूं. धड़क 2 कोई आम कहानी नहीं है, बल्कि यह बेहद खास है.इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं हमेशा से ऐसे किरदार निभाना चाहती थी जो एक कलाकार के रूप में मुझे चुनौती दे सकें, इसलिए अभिनय का रोमांच बना रहता है.और मुझे लगता है कि धड़क 2 में यह बात पूरी तरह से सही साबित हुई. हमें इस फिल्म पर गर्व है और दर्शकों को यह बात सिनेमाघरों में देखने के बाद पता चलेगी".

1 अगस्त को रिलीज होगी 'धड़क 2'

Siddhant Chaturvedi and tripti dimri

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित और करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख द्वारा निर्मित, मारिजके डिसूजा द्वारा सह-निर्मित, यह फिल्म  धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें जान्हवी और ईशान खट्टर थे. 'धड़क 2' में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेव और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : DHADAK 2 Official Trailer | DHADAK 2 Official Trailer Launch | Dhadak 2 Trailar | DHADAK 2 TRAILER Review | karan johar 

Read More

Mohit Suri ने 'Spirit' विवाद पर Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर कही ये बात, बोले-'कोई भी इतना क्रूर...'

Stuntman SM Raju dies: साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की कार सीक्वेंस करते समय हुई मौत

B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories