/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/ZL16B1lre4gtkdxMCodg.jpg)
Sikandar New Poster: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) आज, 18 फरवरी 2025 को अपना 59वां जन्मदिन (Sajid Nadiadwala Birthday) मना रहे हैं. वहीं फिल्म निर्माता की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) से सलमान खान (Salman Khan) का नया पोस्टर जारी किया गया हैं.
सलमान खान दिखा एक्शन अवतार
आपको बता दें साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर, सिकंदर के एक नए पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही उत्साह नए स्तर पर पहुंच गया. इस नए पोस्टर में सलमान खान एक दमदार नए लुक में नजर आ रहे हैं, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. प्रशंसक बेहद खुश हैं और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस अपार प्यार को स्वीकार करते हुए कहा, "सभी अद्भुत फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है. सिकंदर को मिले प्यार के बाद, #साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक छोटा सा तोहफ़ा!" वहीं सलमान खान का ये लुक देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
सलमान खान ने दी साजिद नाडियाडवाला को जन्मदिन की बधाई
वहीं सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला को एक बहुत ही खास जन्मदिन की बधाई देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान खान ने निर्माताओं के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की.
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की दोस्ती
साजिद और सलमान सालों से दोस्त हैं. निर्माता-अभिनेता की जोड़ी ने जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी और किक जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. उनकी साथ में की गई फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर बेंचमार्क स्थापित किए हैं. दोनों ने एक बार फिर सिकंदर के लिए साथ काम किया है.
पहले रिलीज किया जा चुका हैं सिकंदर का टीजर (Sikandar Teaser)
इससे पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें वो कहते नजर आए थे, ''सुना है बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस वक्त की बात है मैं पलट जाऊं.'' इस एक डायलॉग ने कमाल कर दिया था और टीजर को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले थे. अब इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद सलमान खान के फैंस दीवाने नजर आ रहे हैं.
ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)
सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.
Read More
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर