/mayapuri/media/media_files/0gr1mvUur5N2Yma0xnV5.png)
Malika Rajput
ताजा खबर: Malika Rajput Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से सबको हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ है जिसे सुनकर कोई भी दंग रह सकता हैं. जी हां कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी में सपोर्टिंग रोल निभाने वाली सुल्तानपुर की मशहूर सिंगर और अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मलिका राजपूत का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
मल्लिका राजपूत ने की पंखे से लटक कर आत्महत्या
आपको बता दें कि मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को को कोतवाली नगर के सीताकुंड इलाके में स्थित घर के अंदर कमरे में मलिका राजपूत का शव पंखे से लटका मिला.. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अपनी बेटी की मौत से उनकी मां को काफी बड़ा झटका लगा हैं.
मल्लिका राजपूत की मौत से सदमे में हैं एक्ट्रेस की मां
मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि जब यह घटना घटी तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “पहले दरवाज़ा बंद था. और लाइट जल रही थी. हमने तीन चक्कर लगाए लेकिन दरवाज़ा नहीं खोल सके. आख़िरकार मैंने खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटकी पड़ी थी. इसके बाद मैंने अपने पति और अन्य लोगों को फोन किया लेकिन वह तब तक मर चुकी थी". वहीं पुलिस ने अपनी तरफ से मामले पर काम करना शुरु कर दिया हैं फिलहाल पुलिस उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही हैं.
मल्लिका राजपूत का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि मशहूर गायिका मल्लिका राजपूत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी आवाज से भी लोगों का दिल जीता है. मल्लिका राजपूत ने अपने म्यूजिक एल्बम यारा तुझे से काफी लोकप्रियता हासिल की है. इतना ही नहीं मल्लिका कई वेब सीरीज, सीरियल और एल्बम में भी अपना जादू दिखा चुकी हैं.
Read More-
Ejaz Khan और पवित्रा पुनिया का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने किया कन्फर्म
कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 में हुई माधुरी दीक्षित की एंट्री
जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई FIR
Bhool Bhulaiyaa 3: अक्षय कुमार बनेंगे भूल भुलैया 3 का हिस्सा?