Advertisment

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट

ताजा खबर: Son of Sardaar 2 Title Track: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. टाइटल ट्रैक में अजय देवगन का स्टाइलिश अवतार देखने को मिल रहा हैं.  

New Update
Son of Sardaar 2 Title Track
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Son of Sardaar 2 Title Track: अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) में जस्सी के रूप में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर ( Son of Sardaar 2 Teaser)और रिलीज डेट से पर्दा उठाया था. इस बीच मेकर्स ने फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टाइटल ट्रैक (Son of Sardaar 2 Title Track) रिलीज कर दिया है.टाइटल ट्रैक में अजय देवगन का स्टाइलिश अवतार देखने को मिल रहा हैं.  

अजय देवगन ने अपने लुक से फैंस किया इंप्रेस 

टाइटल ट्रैक' को रोमी और सुधीर यदुवंशी ने गाया है और गाने का संगीत हर्ष उपाध्याय ने दिया है. 'सन ऑफ सरदार 2' के गाने 'टाइटल ट्रैक' के बोल शब्बीर अहमद, खारा और सुकृति भारद्वाज ने लिखे हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन और नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. 'सन ऑफ सरदार 2'  का टाइटल ट्रैक आप जस्सी की दुनिया में ले जाएगा जिसमें पटियाला, पगड़ी और उनकी प्रतिष्ठित घुड़सवारी एंट्री शामिल है. इस गाने में अजय देवगन पगड़ी पहने हुए काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. उनका लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा नजर आ रही हैं.

जस्सी के रूप में दिखे अजय देवगन

आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर रिलीज किया गया. अजय सन ऑफ सरदार 2 में जस्सी के रूप में लौटे हैं, जो 2012 की हिट फिल्म का हाई-ऑक्टेन सीक्वल है जिसने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था. टीजर में फिल्म के अहम पलों को दिखाया गया है, जिसमें मृणाल के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकियां भी शामिल हैं. कुबरा सैत स्कॉटलैंड की सड़कों के बीच ढोल की थाप पर नाचती हुई दिखाई देती हैं, जहां अब फिल्म की कहानी सेट की गई है. देवगन को दो युद्धक टैंकरों के बीच संतुलन बनाते हुए भी देखा जा सकता है, जो उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे में एंट्री के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है. टीजर एक संवाद के साथ समाप्त होता है: “पाजी, कभी हस भी लिया करो”.

25 जुलाई को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'  (Son Of Sardaar 2 Release in 25 July)

Son Of Sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

साल 2012 में रिलीज हुई थी 'सन ऑफ सरदार'

son Of Sardaar

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे तो वहीं अभिनेता संजय दत्त ने निगेटिव रोल निभाया था. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था. यही नहीं यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं.

Tags : Son of Sardaar 2 Release Date | Ajay Devgn film | ajay devgn films

Read More

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

Diljit Dosanjh का समर्थन करने पर Ashoke Pandit ने Naseeruddin Shah को लिया आड़े हाथों, फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Advertisment
Latest Stories