ताजा खबर: Sonakshi Sinha Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'दबंग' से बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली और उसके बाद 'सन ऑफ सरदार', 'एक्शन जैक्शन' और हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार जैसी सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने वाली सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. आज सोनाक्षी सिन्हा अपना 37वां जन्मदिन (Sonakshi Sinha Birthday) मना रही हैं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको सोनाक्षी सिन्हा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
फिल्मों में आने से पहले थीं कॉस्ट्यूम डिजाइनर
सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और मुंबई के नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2005 की फिल्म 'मेरा दिल लेकर देखो' में एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया. साल 2010 में, उन्होंने सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'दबंग' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.
फिल्म 'दबंग' के लिए घटाया 30 किलो वजन
फिल्म 'दबंग' में गांव की लड़की के किरदार में फिट होने के लिए सोनाक्षी सिन्हा को 30 किलो वजन कम करना पड़ा था. इससे पहले उनका वजन 90 किलो था. इतना वजन कम करने में उन्हें करीब 2 साल लग गए. इसके साथ-साथ उन्होंने फिल्म 'दबंग' के लिए मिले साइनिंग अमाउंट को सलमान खान की चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' को दान कर दिया था.
लोग करते थे रीना रॉय से तुलना
यही नहीं सोनाक्षी सिन्हा को लेकर पहले मीडिया में चर्चा थी कि उनकी शक्ल अभिनेत्री रीना रॉय से मिलती है, जिन्होंने उनके पिता के साथ मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. लोगों ने उन्हें रीना रॉय की कार्बन कॉपी कहा, लेकिन सोनाक्षी ने इसका विरोध किया और कहा कि वह अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती हैं.
एक गाने में पहनी थीं 9 साड़ियां
वहीं सोनाक्षी सिन्हा को बचपन से एक्टिंग के साथ-साथ साड़ी पहनना बहुत पसंद है. उन्हें साड़ियों में बहुत पसंद किया जाता है. फिल्म 'लुटेरा' के एक गाने में उन्होंने 9 अलग-अलग साड़ियां पहनी थीं जिनकी कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच थी. कुल मिलाकर इस गाने के लिए साड़ियों की कीमत 3 लाख रुपये थी.
सोनाक्षी सिन्हा ने की हैं कई गानों में रैपिंग
सोनाक्षी सिन्हा को रैपर के तौर पर भी जाना जाता है, उन्होंने कई गानों में रैपिंग भी की है. 'दबंग', 'राउडी राठौड़', 'हिम्मतवाला', 'सन ऑफ सरदार', 'बुलेट राजा', 'तेवर', 'अकीरा' उनकी खास फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया.
फरीदन का किरदार निभाकर सोनाक्षी सिन्हा ने जीता सबका दिल
बता सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज मेंउन्होंने फरीदन का निगेटिव रोल निभाया. यही नहीं फरीदन का किरदार निभाकर एक्ट्रेस सबके दिलों पर राज कर रही है.
Sonakshi Sinha birthday, Sonakshi Sinha birthday special
Read More:
जब Sanjeeda Sheikh ने पीरियड्स के पहले दिन की मुजरा सीन की शूटिंग!
कोलकाता में Mithun Chakraborty ने डाला वोट, कहा- 'यह मेरा कर्तव्य था'
'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' मे अर्जुन-निक्की का शानदार अंदाज
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका का रिएक्शन आया सामने