/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/oHIKAHAJmJRSG5hVMUgV.jpg)
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके एक्टर सोनू सूद की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने कोविड काल में कई जरुरतमंदों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी. इसके बाद लोगों ने एक्टर को अपना मसीहा मान लिया. वहीं एक्टर इन दिन अपनी हालिया रिलीज फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच सोनू सूद ने हाल ही में अपनी नवीनतम फिल्म फ़तेह के प्रचार के दौरान अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की.
सोनू सूद ने महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने पर कही ये बात
आपको बता फिल्म फतेह के प्रमोशन के दौरान सोनू सूद को बताया गया कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार सहित कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद की, लेकिन उनके प्रयासों को उनके प्रयासों जितना ध्यान और मान्यता नहीं मिली. इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू सूद ने जवाब दिया कि, "हर कोई कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रहा था. जब मैं इस दौरान काम कर रहा था. आप जाकर देख सकते हैं. आपको मेरे अकाउंट पर इंस्टाग्राम पोस्ट नहीं दिखेंगे, आपको शायद ही कुछ दिखाई देगा. मैं ट्विटर पर एक्टिव था, वहां भी मैं जवाब देता था और क्या करना था वही रहता था".
"मेरे पास कोई पीआर नहीं था"- सोनू सूद
वहीं सोनू सूद ने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास कोई पत्रकार नहीं था जो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाता था या कोई पीआर टीम उनके काम को बढ़ावा देती थी. उन्होंने कहा, "मेरे पास कोई पीआर नहीं था, सब गायब हो चुके थे". सोनू सूद ने इस बात पर जोर दिया कि एक्टर का ध्यान केवल जरूरतमंद लोगों को सहायता और सहायता प्रदान करने पर था.
महामारी के दौरान लोगों के ट्विट गायब होने पर कही ये बात
यही नहीं कोविड महामारी के दौरान जिन लोगों की उन्होंने मदद की थी, उनके ट्वीट गायब होने के बारे में पूछे जाने पर, सूद ने कहा, "देखिए, अगर कोई ट्वीट करता है कि उसकी मां को कोई स्पेशल समस्या है और फिर मैंने उनकी मदद की, मदद मिलने के बाद, दूसरे लोग उन्हें इस हद तक कॉल करना शुरू कर देते हैं कि कोई पागल हो सकता है. लोगों ने मुझे बताया है कि उनके फोन लगातार बज रहे थे. उन्होंने मुझे बताया कि लोग उनसे कहते थे, 'तेरा काम हो गया, मेरा क्यों नहीं करता?' ये लोग ऐसे थे, 'मैं अब और नहीं कर सकता.' एक बार जब कोई ट्वीट हटा दिया जाता था, तो इसका मतलब था कि उन्हें मदद मिल गई थी. अगर ये ट्वीट फर्जी अकाउंट से थे, तो वे ट्वीट अभी भी वैसे ही रहेंगे जैसे वे अकाउंट मौजूद हैं".
10 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फतेह
आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. .फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.फतेह का राम चरण और कियारा आडवाणी की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर से बड़ा टकराव हुआ.
Read More
Army Day: Sunny Deol ने सेना दिवस पर जवानों के साथ बिताया समय
Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी
Armaan Malik ने Aashna Shroff संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में की बात
Rakesh Roshan को 'कहो ना प्यार है' के बाद अंडरवर्ल्ड शूटिंग की आई याद