sooraj pancholi movie
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj pancholi) हाल ही में फिल्म ‘केसरी वीर’ (Kesari veer) में सुनील शेट्टी (sunil shetty) के साथ नजर आए, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली है. इस सफलता के बीच सूरज ने एक इंटरव्यू में जिया खान केस को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस कठिन दौर ने कैसे उनके पारिवारिक रिश्तों को गहराई दी, और खासतौर पर पिता आदित्य पंचोली (aaditya pancholi) से उनका रिश्ता कैसे बदला.
“आंखों में आंखें डालना मुश्किल हो गया था”
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/Sooraj-Pancholi-1-2025-02-b5d4dcc6c1e7f05bc37ff132a7a1770b-757865.jpg)
एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा, “अब मेरे और मेरे परिवार के बीच रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. एक समय ऐसा भी था जब हम एक-दूसरे की आंखों में नहीं देख पाते थे, क्योंकि हर कोई अपने दर्द से जूझ रहा था.” सूरज के मुताबिक, ये अनुभव उनके परिवार के लिए एक अहम मोड़ बन गया, जिसने सभी को और भी करीब ला दिया.
पिता आदित्य पंचोली से बदला रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/t/p/w500/5M9W7S6yzLT89DkQoYkP0yb9iy3-221828.jpg)
सूरज ने यह भी स्वीकार किया कि जिया खान केस से पहले उनके और उनके पिता आदित्य पंचोली के बीच बहुत गहरी बॉन्डिंग नहीं थी. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अपने पिता का साथ मिला, जिसने उनके रिश्ते को मजबूती दी. सूरज ने कहा कि उनके पिता उनके और बहन के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बने. उन्होंने सीखा कि हर हाल में एक-दूसरे का साथ देना कितना ज़रूरी है.
"मैं आज भी कम बोलता हूं"
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Sooraj-pancholi-new-girlfriend-613414.jpg)
इस केस के असर के बारे में बात करते हुए सूरज ने बताया कि इस घटना ने उन्हें भीतर से बहुत बदल नहीं दिया. “मैं तब भी कम बोलता था, आज भी वैसा ही हूं. बस अब चीजों को लेकर ज्यादा शांत और स्थिर हूं,” उन्होंने कहा.,अपने करियर को लेकर सूरज पंचोली ने कहा कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद रखते हैं. उन्होंने बताया कि वो अजय देवगन के करियर ग्राफ से प्रेरित हैं और उसी तरह का रास्ता अपनाना चाहते हैं. “मैं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें, चाहे वह रोल छोटा हो या बड़ा,” उन्होंने कहा.
“मेरे 20s बस संघर्ष में निकल गए”
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2017/11/sooraj-pancholi-1510289890-979441.jpg)
जिया खान केस के बाद ट्रोलिंग, काम से बाहर होना, और साथियों को आगे बढ़ते देखना – ये सब सूरज को झेलना पड़ा. उन्होंने कहा, “मेरे 20s पूरी तरह बस जूझने में निकल गए. मैंने वो समय कभी जिया ही नहीं.” इस दौरान वो खुद को सार्वजनिक रूप से जज किए जाने के डर से परिवार और दोस्तों से भी दूर हो गए थे.
“मैंने कभी झुका नहीं”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/sooraj-364677.jpeg)
हालांकि, सूरज पंचोली को इस बात का गर्व है कि उन्होंने सच के रास्ते को नहीं छोड़ा. “मैंने कभी हार नहीं मानी, मैंने जो सही था उस पर डटा रहा. ईमानदारी से जिया, भरोसे से जिया और आज मैं पहले से मजबूत हूं,” उन्होंने कहा.सूरज पंचोली का यह बयान न केवल उनके जीवन की सच्चाई को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे विपरीत परिस्थितियां इंसान को तोड़ने की बजाय जोड़ भी सकती हैं. आज वो एक मजबूत, शांत और पारिवारिक व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आए हैं.
Read More
Aditya Roy Kapur:saif-salman के बाद अब आदित्य रॉय कपूर बने टारगेट, महिला की संदिग्ध हरकत पर केस दर्ज
/mayapuri/media/post_attachments/1fb3303886c7761abbf937a8852ef043020e6d3cfd04490412aeb0c19c037e87.jpg)