Advertisment

Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' हुआ रिलीज

ताजा खबर: Ghar Kab Aaoge: 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं और इस फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' का ऑडियो रिलीज किया गया है.

New Update
Ghar Kab Aaoge:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ghar Kab Aaoge Song: जेपी दत्ता (JPDutta)की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) को लेकर दर्शकों का क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच फिल्म का वह गाना आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. पहली बॉर्डर फिल्म के आइकॉनिक सॉन्ग 'घर कब आओगे' (Ghar Kab Aaoge) को इस बार नए अंदाज़ और ताज़ी भावनाओं के साथ पेश किया गया है. 28 साल बाद इस गाने का ऑडियो वर्ज़न एक बार फिर श्रोताओं के दिलों में देशभक्ति का जज़्बा जगा रहा है और रिलीज़ होते ही खूब चर्चा बटोर रहा है.

Advertisment

Border 2:  Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty

'घर कब आओगे'  का ऑडियो सॉन्ग हुआ आउट (Ghar Kab Aaoge audio out now)

 आपको बता दें 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी समेत कई कलाकार हैं. वहीं अब इस फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' का ऑडियो रिलीज किया गया है. इसका वीडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा के साथ मिलकर इस गाने को गाया है. जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर ने इसके बोल लिखे हैं. 'घर कब आओगे' को मिथुन और अनु मलिक ने कंपोज किया है.

sonu nigam and arijit singh

border 2

संदेसे आते हैं का रीमेक है 'घर कब आओगे' 

आपको बता दें जे.पी. दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' के 1997 के ओरिजिनल गाने 'संदेसे आते हैं' का रीमेक है. ओरिजिनल गाना जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था. सिंगर रूप कुमार राठौड़ ने भी 1997 के इस ट्रैक को अपनी आवाज दी थी.

Oh My God 3: OMG 3 में Akshay Kumar के साथ दिखेंगी Rani Mukerji

जैसलमेर में लॉन्च किया जा रहा हैं 'घर कब आओगे' वीडियो वर्ज़न

बॉर्डर 2 का सॉन्ग ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) आज यानी 2 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर  स्थित लोंगेवाला–तनोट (Longewala–Tanot) में भव्य समारोह के साथ लॉन्च किया जा रहा है. सॉन्ग लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म और संगीत जगत की कई दिग्गज हस्तियाँ शिरकत करेंगी. इस खास मौके पर सनी देओल, वरुण धवन  और अहान शेट्टी की मौजूदगी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी. इनके साथ ही गीत को अपनी आवाज़ देने वाले मशहूर गायक सोनू निगम , संगीतकार मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर भी मंच पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh), निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और निधि दत्ता (Nidhi Dutta) के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर शिव चनाना (Shiv Chanana) और बिन्नॉय के. गांधी (Binoy K. Gandhi) की मौजूदगी इस भव्य लॉन्च इवेंट को और भी खास बनाएगी.

border 2

border 2

Stranger Things Season 6: क्या नेटफ्लिक्स बनाएगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6?

अनु मलिक ने 'घर कब आओगे' के बारे में की बात

Anu Malik

म्यूज़िक कंपोज़र अनु मलिक ने 1997 की फ़िल्म बॉर्डर में 'संदेशे आते हैं' गाना बनाया था. एक इंटरव्यू में अनु मलिक ने 'घर कब आओगे' के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, भले ही वह रीक्रिएटेड वर्शन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका नाम मेंशन किया जाएगा क्योंकि वह गाने के ओरिजिनल क्रिएटर थे. "मेरा मानना ​​है कि गाना रीक्रिएटेड है. मैं इसका हिस्सा नहीं हूँ. मुझे यकीन है कि वे इसे मेरा नाम देंगे क्योंकि मैंने गाना बनाया है. उन्हें ऐसा करना चाहिए क्योंकि लोग हमारे कंट्रीब्यूशन के बारे में जानते हैं, वे बच नहीं सकते. वे 'संदेशे आते हैं' के बिना 'बॉर्डर 2' नहीं बना सकते... अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों (अपने कंट्रीब्यूशन में) ऊपर हैं, इसलिए उन्हें कहीं न कहीं हमारा नाम भी देना होगा". 

अनु मलिक ने सोनू निगम और अरिजीत सिंह को लेकर कही ये बात

Sonu Nigam and Arijit Singh

वहीं अनु मलिक ने 'घर कब आओगे' ट्रैक में सोनू निगम और अरिजीत सिंह के मिक्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह शानदार होने वाला है क्योंकि सोनू एक शानदार सिंगर हैं. वह आज के सबसे अच्छे सिंगर्स में से एक हैं, और अरिजीत एक मैजिकल सिंगर हैं. तो, यह अरिजीत और सोनू का एक मैजिकल कॉम्बिनेशन होगा, लेकिन धुन अनु मलिक की होगी. आप अनु मलिक और जावेद साहब से दूर नहीं हो सकते, उन्होंने जो गाना लिखा है वह बहुत बढ़िया है.” गाने में विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाज़ें भी हैं.

Dhurandhar: प्रोपेगैंडा लेबल पर सुधीर मिश्रा ने किया 'धुरंधर' का बचाव

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' ('Border 2' will release on 23 January 2026)

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर (Border was released in 1997)

border film

बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

border

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘घर कब आओगे’ गाना किस फिल्म से जुड़ा है? (Which film is the song ‘Ghar Kab Aaoge’ from?)

A: घर कब आओगे मूल रूप से 1997 की फिल्म बॉर्डर का मशहूर गाना है, जिसे अब फिल्म बॉर्डर 2 में नए अंदाज़ में पेश किया गया है.

Q2. ‘घर कब आओगे’ गाना इतना खास क्यों माना जाता है? (Why is ‘Ghar Kab Aaoge’ considered special?)

A: यह गाना देशभक्ति, त्याग और सैनिकों की भावनाओं को दर्शाता है, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बनाई है.

Q3. ‘बॉर्डर 2’ में गाने को कैसे पेश किया गया है? (How is the song presented in Border 2?)

A: बॉर्डर 2 में इस गाने को नए विज़ुअल्स और भावनात्मक टच के साथ फिल्माया गया है, जबकि इसकी आत्मा को बरकरार रखा गया है.

Q4. ‘घर कब आओगे’ का ऑडियो वर्ज़न कब रिलीज़ हुआ? (When was the audio version of ‘Ghar Kab Aaoge’ released?)

A: इस गाने का नया ऑडियो वर्ज़न बॉर्डर 2 के प्रमोशन के तहत हाल ही में रिलीज़ किया गया है.

Q5. 28 साल बाद इस गाने को फिर से क्यों लाया गया? (Why was the song revived after 28 years?)

A: मेकर्स ने नॉस्टैल्जिया और देशभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इसे दोबारा पेश किया है.

Tags : border 2 film | border 2 kartik aaryan | Border 2: Ghar kab Aaoge full song | Diljit Dosanjh

Advertisment
Latest Stories