ताजा खबर: तापसी पन्नू अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं तापसी पन्नू ने हाल ही में शिखर धवन के चैट शो में अपने फिल्मी करियर को लेकर बात करते हुए बताया कि कैसे वह तेलुगु फिल्मों से बॉलीवुड में आईं. प्रीति जिंटा के साथ समानता को लेकर तापसी ने कही ये बात तापसी पन्नू अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज में थीं, तब उन्हें तेलुगु और तमिल में फिल्मों के ऑफर मिले थे. कुछ सालों में उन्हें बॉलीवुड में भी ऑफर मिलने लगे. उन्होंने कहा, "कई लोगों को लगता था कि मैं प्रीति जिंटा का नया वर्जन हूं. यही वजह थी कि मुझे बॉलीवुड में ऑफर मिले. उनमें बहुत पॉडिटिव एनर्जी है और आप इसे मुझसे बेहतर जानते हैं क्योंकि आपने उनसे ज़्यादा बातचीत की होगी. मैंने उन्हें सिर्फ़ टीवी या बड़े पर्दे पर ही देखा है. मुझे लगता है कि प्रीति जिंटा की श्रेणी में वह व्यक्ति शामिल है जो जीवंत और बुद्धिमान हो सकता है. मुझे लगा कि मुझे उस प्रतिष्ठा पर खरा उतरना है जिसके लिए वे मुझे इंडस्ट्री में लाए थे. उनके नाम की वजह से. इसलिए, मैंने हमेशा उनके जैसा बनने के लिए कुछ प्रयास किए हैं". साल 2010 में की थी तापसी ने अपने करियर की शुरुआत बता दें तापसी ने 2010 में तेलुगु फिल्म झुम्मांडी नादम और हिंदी फिल्म चश्मे बद्दूर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. 2015 में उन्होंने तब ध्यान आकर्षित किया जब उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बेबी में एक अंडरकवर एजेंट की सहायक भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने पिंक, मनमर्जियां, जुड़वा 2, सांड की आंख, मिशन मंगल और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं तापसी को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. Read More Sarfira Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर आउट Allu Arjun की Pushpa 2 हुई पोस्टपोन, फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने Fashion Wave Magazine में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अंकित नागपाल सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होंगे पिता शत्रुघ्न सिन्हा?