Advertisment

Shahrukh Khan के साथ फिल्में न करने पर Tabu ने दी प्रतिक्रिया

ताजा खबर: फिल्म 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन के दौरान तब्बू से पूछा गया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम क्यों नहीं किया. इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर जवाब दिया है.

New Update
Tabu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तब्बू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं तब्बू ने साल 2007 की फिल्म ओम शांति ओम में एक स्पेशल भूमिका निभाई थी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ दीवानगी दीवानगी गाने में नजर आई थीं. हालांकि, दोनों ने कभी भी एक दूसरे के साथ लंबी भूमिका नहीं निभाई है. फिल्म प्रमोशन के दौरान तब्बू से पूछा गया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम क्यों नहीं किया. इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर जवाब दिया है.

तब्बू ने शाहरुख संग काम करने को लेकर दिया बयान

शाहरुख खान के साथ काम क्यों नहीं करती हैं तब्बू, बोलीं- कुछ रिजेक्ट मैंने  किया कुछ SRK ने... - Tabu on not doing films with shah rukh khan said i  have rejected

तब्बू ने फिल्म 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन के दौरान इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं कोई निर्माता, निर्देशक या स्क्रिप्ट राइटर नहीं हूं. मैं हकीकत में यह तय नहीं कर रही हूं कि शाहरुख खान किसके साथ काम करेंगे और कौन सी फिल्में बनने जा रही हैं और मुझे आगे कौन सी फिल्में ऑफर की जाने वाली हैं. मैं केवल हां या ना कह सकती हूं कि मुझे क्या ऑफर किया जा रहा है".

फिल्म ऑफर को लेकर तब्बू ने कही ये बात

22 साल पहले इस फिल्म में दिखे थे तबू और शाहरुख खान, अब क्यों नहीं करते हैं  साथ काम? | Tabu and Shahrukh Khan were seen together 22 years ago, why don't

वहीं जब तब्बू से पूछा गया कि क्या उन दोनों को साथ में कोई फिल्म ऑफर नहीं की गई है. तब्बू ने जवाब देते हुए आगे कहा, "हालांकि, मुझे या उन्हें कई ऐसी फिल्में ऑफर हुई थीं, जिनमें मैंने या शाहरुख ने काम किया है, लेकिन उन्हें ठुकराने के कारण अलग-अलग थे. शायद अब तक किस्मत में नहीं था कि हम किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. मैंने शाहरुख की कुछ फिल्मों में कैमियो किया है, जिनमें 'ओम शांति ओम' भी शामिल है. शाहरुख खान ने मुझे इस फिल्म के लिए महंगे तोहफे भी दिए, हालांकि सभी को कुछ न कुछ मिला. शाहरुख मेरे अच्छे दोस्तों में से एक हैं और हम किसी भी इवेंट या पार्टी में अच्छे से मिलते हैं".

फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी औरों में कहां दम था

औरों में कहां दम था' का मुख्य गाना हुआ रिलीज, अजय देवगन ने खुद दी आवाज

फिल्म औरों में कहां दम था का निर्माण नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियो), संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने किया है. फिल्म फिल्म औरों में कहां दम था 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. अजय देवगन और तब्बू के अलावा फिल्म में साईं मांजेकर, जिमी शेरगिल और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ReadMore:

कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई लड़ाई, यूट्यूबर ने दिखाया चाकू

गुलशन देवैया ने जान्हवी कपूर को बताया फिल्म उलझ का मुख्य केंद्र!

सोनाक्षी से शादी के लिए शत्रुघ्न से इजाजत मांगते वक्त कांप रहे थे जहीर

सूर्या के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, Suriya 44 की पहली झलक आई सामने

Advertisment
Latest Stories