/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/tanushree-dutta-asks-people-to-cooperate-with-pm-modi-2025-07-28-18-00-16.jpeg)
Tanushree Dutta on PM Modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो (Tanushree Dutta Video) पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया गया है. वहीं अब तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक अनोखा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी से भारत को एक 'बेहतर' देश बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करने का अनुरोध किया.
तनुश्री दत्ता ने सभी से की पीएम का सहयोग करने की अपील
आपको बता दें तनुश्री दत्ता ने आज, 28 जुलाई 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने एक सेल्फी शेयर करते हुए कहा कि उनका समर्थन करना सभी के हित में है. तनुश्री दत्ता ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 साल तक कम से कम मोदी जी ही पीएम रहेंगे. वह सभी से कह रहे हैं कि देश को आगे बढ़ाने में उनका साथ दें. सारे षडयन्त्र फेल हो जायेंगे इसलिए ये सब ना करे".
"सब मिलकर पीएम का हाथ बटाएं भारत को बेहतर बनाने में"- तनुश्री दत्ता
अपनी बात को जारी रखते हुए तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ""इससे कोई फ़ायदा नहीं होगा. उनको उनका काम करने दे इत्मिनान से. सबकी भलाई इसी में है, सब मिलकर उनका हाथ बटाएं भारत को बेहतर बनाने में".
तनुश्री दत्ता ने लगाए थे उत्पीड़न के आरोप
कुछ दिन पहले, तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके सबको चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके अपने घर में उन्हें परेशान किया गया है. मंगलवार रात, तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, "मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है.मैंने अभी पुलिस को फोन किया है और उन्होंने मुझे उचित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा है.मैं शायद कल या परसों जाऊंगी.मेरी तबियत ठीक नहीं है.पिछले पांच सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मैं बीमार पड़ गई हूं".एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होने के बाद, जहाँ कई लोगों ने उनके लिए चिंता जताई, वहीं कई लोगों ने दावा किया कि वह सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रही हैं.
Tags : Tanushree Dutta Films | tanushree dutta latest news | tanushree dutta latest photos | Tanushree Dutta Viral Video
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav