Advertisment

Tanvi: The Great First Look Out: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का फर्स्ट लुक आउट, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखी दिल की बात

ताजा खबर: Tanvi: The Great First Look Out: अनुपम खेर ने अपनी निर्देशित फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' का फर्स्ट लुक शेयर किया हैं जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिखाया गया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tanvi The Great First Look Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tanvi: The Great First Look Out: अनुपम खेर (Anupam Kher) हिंदी फिल्मों के दिग्गज स्टार्स में से एक हैं. वहीं एक्टर दो दशक के लंबे अंतराल के बाद 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great) के साथ निर्देशन ( Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great) में वापसी कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी निर्देशित फिल्म  'तन्वी द ग्रेट'  (Tanvi: The Great First Look) का फर्स्ट लुक शेयर किया हैं जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिखाया गया हैं.

तन्वी द ग्रेट का फर्स्ट लुक आउट

Tanvi: The Great

आपको बता दें तन्वी द ग्रेट के टीजर में एक छोटी लड़की तन्वी के इर्द-गिर्द घूमती एक दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है. हालांकि, वीडियो में उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है. वीडियो में तन्वी पहाड़ों के बीच एक नई जगह पर शिफ्ट होती नजर आ रही हैं. एक स्कूली छात्रा तन्वी पियानो भी बजाती है, तस्वीरें क्लिक करती है और सैर पर जाती है. एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली तन्वी प्रकृति के बीच भी समय बिताती नजर आ रही हैं. क्लिप से पता चलता है कि तन्वी सेना में शामिल होना चाहती हैं. वीडियो के अंत में तन्वी कहती हैं, "मां, तन्वी तैयार है".

अनुपम खेर ने पोस्टर शेयर तक लिखी ये बात

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए  अनुपम खेर ने लिखा, "मुझे तन्वी द ग्रेट फिल्म का फाइनल आज से लगभग चार साल पहले लगा था! और फिर इसे बनाने में चार साल लगे! अब मेरे इस 'दिल के टुकड़े' को आप सबके साथ शेयर करने का वक्त आ गया है! धीरे धीरे! और बहुत प्यार के साथ! क्या वह असाधारण है? क्या वह अद्वितीय है? क्या उसके पास कोई महाशक्ति है? हमें पता नहीं? हम जो जानते हैं वह यह है कि. तन्वी अलग हैं लेकिन कम भी नहीं"! इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत समय हो गया है जब हमने ऐसी फिल्म देखी हो जो इतनी ताजा और दिल को छू लेने वाली हो," जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, "इसलिए हमें सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि निर्देशक अनुपम खेर की और फिल्में चाहिए".

'तन्वी द ग्रेट' को लेकर अनुपम खेर ने कही ये बात

Anupam Kher

अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले रिलीज हुई इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी ने संगीत दिया है और इसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के सहयोग से बनाया गया है. हाल ही में बातचीत में अनुपम ने तन्वी द ग्रेट को जीवंत करने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं किसी स्टूडियो में पैसे मांगने नहीं गया, मैंने किसी फाइनेंसर की तलाश नहीं की. जिसने भी शुरुआत में फ़िल्म को फाइनेंस किया है. धीरे-धीरे, आपको ये कहानियां पता चलेंगी. मेरे लिए किसी के पास जाकर यह कहना आसान होता कि मैं यह फिल्म बनाना चाहता हूं.  मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. मैं अपनी खुद की धारणा के आधार पर फ़िल्म बनाना चाहता था. जब आप अपनी धारणा के रास्ते पर चलते हैं, तो यह एक अकेलापन होता है, और जब आप अकेले होते हैं, तो थोड़ा डर भी होता है. लेकिन अंत में, आपको एहसास होता है कि मैंने जो उत्पाद बनाया है, वह मेरा है".

अनुपम खेर का वर्कफ्रंट (Anupam Kher Work Front)

anupam kher

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर आखिरी बार कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में नजर आए. इमरजेंसी के बाद एक्टर प्रभास की फिल्म 'फौजी' में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक्टर से संपर्क किया है और उन्होंने फिल्म में रुचि दिखाई है. दोनों ने मुलाकात भी की है.

Read More

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत

Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, इमोशनल दिखे के पिता

Advertisment
Latest Stories