/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/tanya-mittal-lifestyle-2025-09-16-16-50-35.jpg)
ताजा खबर: Tanya Mittal lifestyle: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार कई दिलचस्प और कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरे नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल, जो शो की शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं. तान्या का व्यक्तित्व ऐसा है कि लोग उन्हें या तो पसंद करते हैं या फिर उनसे चिढ़ते हैं, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन है.
हर दिन सुर्खियों में रहती हैं तान्या (Tanya Mittal lifestyle)
तान्या मित्तल अपने बयानों और स्टाइलिश अंदाज़ से बिग बॉस हाउस में अलग पहचान बना चुकी हैं. कभी वह अपने घर को महल जैसा बताती हैं और खुद को "प्रिंसेस" कहती हैं, तो कभी अपने अफेयर को लेकर इशारे देती हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि वह दुबई सिर्फ ‘बकलावा’ खाने जाती हैं, लेकिन अब इस राज़ से पर्दा उठ चुका है.
बकलावा के बहाने दुबई ट्रिप?
शो के दौरान गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी तान्या की लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा करते नजर आए. मृदुल ने कहा कि वह तान्या के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को जानते हैं और उनके मुताबिक तान्या कई बातें बढ़ा-चढ़ाकर कहती हैं. इसके बाद गौरव ने तान्या से सीधे सवाल किया कि क्या वह सच में सिर्फ बकलावा खाने दुबई जाती हैं?शुरुआत में तान्या ने इस सवाल को टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि बकलावा तो सिर्फ एक बहाना है. असल में वह दुबई बिजनेस इंवेस्टर्स से मिलने जाती हैं और वहां बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रही हैं. तान्या ने ये भी माना कि वह हर 15 दिन में दुबई का चक्कर लगाती हैं.
ग्वालियर वाला "महल" निकला झूठ?
इससे पहले भी तान्या अपने ग्वालियर वाले घर को लेकर चर्चा में आई थीं. उन्होंने दावा किया था कि उनका घर महल जैसा है, जहां किचन तक जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है. लेकिन कुछ समय बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें साफ दिखा कि तान्या का घर साधारण-सी दो मंजिला इमारत है. इस खुलासे के बाद उनकी बातें झूठी मानी जाने लगीं.
सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा
तान्या मित्तल के इस रवैये ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. जहां कुछ लोग उन्हें फेक और झूठी कहते हैं, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि तान्या बस अपनी पर्सनालिटी को हाईलाइट करना चाहती हैं.
क्या बनेगा तान्या का सफर लंबा?
बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं होता और तान्या मित्तल अपनी इमेज को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी हर हरकत और बयान उन्हें ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट्स में से एक बना देता है. अब देखना ये है कि उनकी ये कॉन्ट्रोवर्शियल इमेज उन्हें घर में आगे तक ले जाएगी या शो से बाहर कर देगी.
FAQ
Q1: Tanya Mittal कौन हैं?
Tanya Mittal एक मॉडल और बिजनेसवुमन हैं, जो इस समय रियलिटी शो Bigg Boss 19 में नजर आ रही हैं.
Q2: Tanya Mittal को 'बकलावा क्वीन' क्यों कहा जा रहा है?
शो में कई बार उनका बकलावा (एक डेजर्ट) का जिक्र आया है, जिसकी वजह से उन्हें यह नाम मिला.
Q3: Tanya Mittal दुबई क्यों जाती रहती हैं?
कहा जा रहा है कि दुबई सिर्फ बकलावा के लिए बहाना है, असल वजह उनके बिजनेस और पर्सनल कनेक्शंस से जुड़ी हो सकती है.
Q4: क्या दुबई कनेक्शन Bigg Boss 19 में खुलासा होगा?
शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी से जुड़े राज सामने आते हैं, इसलिए Tanya का दुबई कनेक्शन भी आगे खुल सकता है.
Q5: Tanya Mittal की दुबई ट्रिप पर फैन्स क्यों चर्चा कर रहे हैं?
क्योंकि यह सिर्फ लक्ज़री लाइफस्टाइल का हिस्सा है या फिर किसी बड़े राज़ से जुड़ा है – इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें हो रही हैं.
tanya mittal business | tanya mittal education | tanya mittal family | Tanya Mittal net worth | social media influencer tanya mittal
Read More
Mazhar Khan Death Anniversary: बीमारी ने बिगाड़ा मज़हर खान का करियर, लेकिन ज़ीनत अमान रहीं साथ