Advertisment

Bigg Boss 19 के बाद घर लौटीं Tanya Mittal, इमोशनल वीडियो वायरल

ताजा खबर: बिग बॉस 19 में एंट्री करते ही तान्या मित्तल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. शुरुआत में एक सादा और शांत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं

New Update
Bigg Boss 19  Tanya Mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 19 (bigg boss 19) में एंट्री करते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. शुरुआत में एक सादा और शांत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं तान्या धीरे-धीरे अपने स्टाइल, तेज दिमाग और जीतने की जबरदस्त चाह के दम पर शो की सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल हो गईं. आखिरकार वह शो में चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन पूरे सीजन के दौरान उन्होंने अपने परिवार को लेकर बहुत कम बातें साझा कीं. अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तान्या ने एक भावुक वीडियो के जरिए इसकी वजह बताई है.

Advertisment

Read More: ‘Humraaz 2’ की मांग क्यों हो रही है तेज? Akshaye Khanna–Bobby Deol की विलेन एनर्जी ने फिर जगाई उम्मीद

परिवार से मिलते वक्त भावुक हुईं तान्या (Tanya Mittal Bigg Boss 19)

Bigg Boss 19: Tanya Mittal

शो खत्म होने के बाद तान्या मित्तल अपने होमटाउन ग्वालियर लौट आईं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (tanya mittal instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. वीडियो में तान्या (Tanya Mittal emotional video) अपने माता-पिता (Tanya Mittal parents) से गले लगती नजर आ रही हैं और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. इस क्लिप में वह कहती सुनाई देती हैं,“मैंने आपका नाम नहीं लिया क्योंकि सब मेरा मजाक उड़ाते, आपका नाम बोलकर.”वीडियो में मौजूद लोग उन्हें ढांढस बंधाते नजर आते हैं और कहते हैं कि उनके लिए तान्या ही असली विनर हैं, न कि बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना. इस पल ने तान्या के फैंस को भी भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Read More: Ankita Lokhande – Vicky Jain के परिवार पर GST रेड, कई ठिकानों पर चली तलाशी

बिग बॉस में क्यों छुपाई परिवार की पहचान? (Bigg Boss 19 viral video)

सलमान खान के होस्ट किए गए इस रियलिटी शो में तान्या मित्तल अक्सर अपने लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं. उन्होंने कई बार कहा कि उनका परिवार कई बिजनेस चलाता है, वह अक्सर विदेश यात्राएं करती हैं और यहां तक कि अपने बॉडीगार्ड्स को ‘भाई’ कहकर बुलाने की बात भी कही. इन बयानों के चलते उन्हें घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सवालों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

Who is Tanya Mittal, the Bigg Boss 19 contestant with 2.5 million Insta  followers? - India Today

हालांकि, तान्या ने कभी अपने माता-पिता या परिवार के सदस्यों के नाम सार्वजनिक नहीं किए. अब साफ हो गया है कि उन्होंने यह फैसला अपने परिवार को ऑनलाइन ट्रोलिंग और नफरत से बचाने के लिए लिया था. वह चाहती थीं कि अगर कोई नकारात्मक टिप्पणी हो तो वह सिर्फ उनके लिए हो, उनके परिवार को इससे गुजरना न पड़े.

बिजनेसवुमन से ब्यूटी क्वीन तक का सफर (tanya mittal career)

Tanya Mittal: Biography, Age, Family, Career & Net Worth

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ तान्या मित्तल मिस एशिया टूरिज्म 2018 का खिताब भी जीत चुकी हैं. हालांकि उनके बैकग्राउंड को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रही हैं.

आगे क्या है तान्या के लिए?

बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 के दौरान ही मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने तान्या को अपने अगले टीवी शो में काम करने का ऑफर दिया था, जिससे उनके करियर को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घर से बाहर आने के बाद ये मौके किस हद तक हकीकत में बदलते हैं.

Read More:  Arundhati Roy की किताब के कवर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, याचिका खारिज

FAQ

Q1. तान्या मित्तल कौन हैं?

Ans: तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिजनेसवुमन और मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विनर हैं.

Q2. तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में किस पोजिशन पर रहीं?

Ans: तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में चौथे स्थान पर रहीं.

Q3. बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल क्यों चर्चा में रहीं?

Ans: अपने स्टाइल, बेबाक बयानों, लाइफस्टाइल को लेकर किए गए दावों और मजबूत गेमप्ले की वजह से तान्या मित्तल चर्चा में रहीं.

Q4. तान्या मित्तल ने शो में अपने परिवार का नाम क्यों नहीं बताया?

Ans: उन्होंने अपने परिवार को ऑनलाइन ट्रोलिंग और नकारात्मक टिप्पणियों से बचाने के लिए उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की.

Q5. बिग बॉस के बाद तान्या मित्तल का कौन सा वीडियो वायरल हुआ?

Ans: बिग बॉस 19 के बाद अपने माता-पिता से मिलते हुए भावुक होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Read More: बॉलीवुड डेब्यू पर भावुक हुईं आयशा खान, बोलीं– मेहनत अब रंग ला रही है

 'Bigg Boss 19 | Tanya Mittal acting debut 

Advertisment
Latest Stories