Advertisment

Tara Sutaria Breakup: Aadar Jain के साथ ब्रेकअप करने पर काफी दुखी हो गई थी तारा सुतारिया, बोली- काश मेरे पास कोई मंत्र होता

ताजा खबर: Tara Sutaria on Breakup With Aadar Jain: अदार जैन ने तारा सुतारिया से ब्रेकअप किया था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तारा ने अदार से ब्रेकअप करने पर क्या कहा था. 

New Update
Tara Sutaria
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tara Sutaria on Aadar Jain: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे आदर जैन (Alekha Advani) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की 19 फरवरी को मेहंगी सेरेमनी (Aadar Jain and Alekha Advani Mehendi Ceremony) थी. वहीं अलेखा से प्यार करने से पहले अदार अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ रिलेशनशिप में थे. वे अक्सर एक साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई देते थे हालांकि दोनों का ये रिश्ता साल 2023 में ही खत्म हो गया. जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तारा सुतारिया ने अदार जैन से ब्रेकअप करने पर क्या कहा था. 

अदार जैन से ब्रेकअप करने पर तारा सुतारिया ने कही थी ये बात (Tara Sutaria on Breakup With Aadar Jain)

Tara Sutaria and Aadar Jain

दरअसल, एक  इंटरव्यू के दौरान अदार जैन से ब्रेकअप करने पर तारा सुतारिया ने शेयर किया था कि, "एक बार जब मैं किसी से जुड़ जाती हूं तो उसे छोड़ना बहुत दुख देता है. इससे दुख होता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, इससे दुख होता है. लेकिन आपको यह सीखना होगा कि हर कोई उतना महसूस नहीं करता जितना आप महसूस करते हैं और यह ठीक है. आप अपनी राय किसी पर नहीं थोप सकते. अगर कोई हकीकत में आपके जीवन में रहना चाहता है, तो वह आपके जीवन में रहेगा. मैंने महसूस किया है, अपने अनुभवों के कारण, एक समय था जब मैं दोस्ती से ज़्यादा उस व्यक्ति को महत्व देती थी जिसके साथ मैं थी…"

"मैं आसानी से चीजों से उबर नहीं पाती"- तारा सुतारिया

Tara Sutaria aadar Jain

इसके साथ- साथ तारा सुतारिया ने कहा था कि, "काश मेरे पास कोई मंत्र होता. मैं आसानी से चीजों से उबर नहीं पाती. मैं एक इमोशनल शख्स हूं. मैं लोगों और प्रतिबद्धताओं को गंभीरता से लेती हूं और जब मुझे निराश किया जाता है, तो मेरे लिए यह समझना आसान नहीं होता कि ऐसा क्यों हुआ. इसलिए यह परेशान करने वाला हो सकता है. लेकिन जीवन बहुत अच्छा रहा है और मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं". बता दें  अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन पहले तारा सुतारिया (Tara Sutaria)को डेट कर रहे थे. तारा और आदर की मुलाकात 2018 में करण जौहर की दिवाली पार्टी में हुई थी और 2020 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया. तारा को अक्सर कपूर परिवार के साथ लंच पर देखा जाता था और कथित तौर पर दोनों के बीच का रिश्ता काफी मजबूत था और वे सगाई करने की योजना बना रहे थे लेकिन किसी कारणवश उनका रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं (Aadar Jain and Tara Sutaria Breakup) टिक पाया.

आदर जैन ने चार साल तक किया था टाइम पास

आपकी जानकारी के लिए बता दें 19 फरवरी को आदर जैन (Alekha Advani) अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) की मेहंदी सेरेमनी हुई. वही मेहंदी सेरेमनी के वीडियो  में अदार जैन यह कहते हुए नजर आ रहे है कि, "मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए उसने मुझे टाइम-पास के माध्यम से इस लंबे 20 साल के सफर पर भेज दिया. यह इंतजार करने लायक था क्योंकि मुझे इस खूबसूरत, खूबसूरत महिला से शादी करने का मौका मिला, जो एक सपने की तरह दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतजार करने लायक था. यह एक रहस्य है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है... मैंने अपने जीवन के चार साल टाइम पास में बिताए हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी."

Read More

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

 

Advertisment
Latest Stories