/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/Zu6Wem2QJus5XJFgwpNS.jpg)
Test Release Date: आर माधवन (R Madhavan) बॉलीवुड के शानदार स्टार्स में से एक हैं. वहीं अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'टेस्ट' (R Madhavan Upcoming Film Test) का एलान हो चुका हैं. इस फिल्म में आर माधवन के साथ नयनतारा (Nayanthara) और सिद्धार्थ (Siddharth) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अब फिल्म 'टेस्ट' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Test on release Netflix) पर रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'टेस्ट' (Test will be released on this day)
आपको बता दें कि आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म 'टेस्ट' (R Madhavan, Nayanthara And siddharth sports Drama Test) ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा की. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इन दिनों प्रमुख फिल्मों के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के बढ़ते चलन के कारण निर्माताओं ने डिजिटल प्रीमियर का विकल्प चुना है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "नम्मा वाज़कैला थिरुप्पु मुनैया ओरु थारुणम वरुम. अधुकु प्रति धन परीक्षण. 4 अप्रैल को टेस्ट देखें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में, केवल नेटफ्लिक्स पर"! एस शशिकांत इस फिल्म के साथ निर्देशन में अपना पहला कदम रख रहे हैं. इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
निर्देशक एस. शशिकांत ने फिल्म 'टेस्ट' को लेकर शेयर किए अपने विचार
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक एस. शशिकांत ने कहा, "सालों तक निर्माता के तौर पर अपनी उपलब्धियों को संजोने के बाद, टेस्ट के लिए निर्देशक की कुर्सी पर बैठना रोमांचकारी और बेहद निजी अनुभव रहा. यह फिल्म लचीलापन, ढेर सारे विकल्प और यह दिखाती है कि जीवन ही सबसे बड़ी परीक्षा है. पहली बार तीन दमदार कलाकारों - आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ को एक साथ लाने से यह रोमांच और भी अनोखा हो गया. मैं इस कल्पना को जीवन में लाने के लिए YNOT स्टूडियो, नेटफ्लिक्स और मेरी बेहतरीन टीम का आभारी हूं. नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल से शुरू होने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दुनिया भर में उत्साहित हूं." नेटफ्लिक्स के अनुसार, टेस्ट का विश्वसनीय सारांश इस प्रकार है, "तीन आम लोगों की दुनिया एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के दौरान एक साथ आती है, जो आखिरकार उन्हें जीवन बदलने वाले फैसले लेने के लिए मजबूर करती है".
वर्कफ्रंट (On the work front)
नयनतारा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में देखा गया था. बड़े पर्दे पर, उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान के साथ जवान में देखा गया था. वह अगली बार कन्नप्पा में नजर आएंगी. फिल्म में मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल भी हैं. दूसरी ओर आर माधवन को आखिरी बार रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट और द रेलवे मेन में देखा गया था. वह अगली बार केसरी चैप्टर 2 और दे दे प्यार दे में नजर आएंगी. वहीं सिद्धार्थ को आखिरी बार कमल हासन की इंडियन 2 में देखा गया था और अगली बार 3BHK और इंडियन 3 में देखा जाएगा.