Advertisment

The 50: कॉन्सेप्ट, रिलीज डेट और कंटेस्टेंट्स—जाने Farah Khan के शो से जुड़ी हर जानकारी

ताजा खबर: भारतीय रियलिटी टीवी की दुनिया में जल्द ही एक नया और अनोखा शो दस्तक देने जा रहा है, जिसका नाम है The 50. यह शो दर्शकों को ड्रामा, इमोशन और तीखे कॉम्पिटिशन ..

New Update
the 50
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय रियलिटी टीवी की दुनिया में जल्द ही एक नया और अनोखा शो दस्तक देने जा रहा है, जिसका नाम है The 50. यह शो दर्शकों को ड्रामा, इमोशन और तीखे कॉम्पिटिशन का ऐसा मिश्रण देने वाला है, जो अब तक कम ही देखने को मिला है. ‘शो’ न सिर्फ टेलीविजन पर बल्कि ओटीटी पर भी एक साथ स्ट्रीम होगा, जिससे इसकी पहुंच और भी ज्यादा होने वाली है.

Advertisment

Read More: अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को बताया अपनी पहली हीरोइन, ‘दीदार’ का जादू फिर हुआ ताजा

क्या है ‘शो’ का कॉन्सेप्ट? (The 50 reality concept)

Everything to know about the Farah Khan-hosted show The 50

‘शो’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें 50 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स एक ही जगह पर इकट्ठा होंगे और अलग-अलग टास्क में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. हर एपिसोड के साथ टास्क के नतीजों के आधार पर कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट होते जाएंगे. बताया जा रहा है कि शो के करीब 50 एपिसोड होंगे और जो कंटेस्टेंट फिनाले तक टिकेगा, वही विजेता घोषित होगा.

शानदार सेट और अनोखा फॉर्मेट (The 50 reality show)

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की शूटिंग मुंबई के माध आइलैंड में की जा रही है, जहां इसके लिए एक भव्य महल जैसा सेट तैयार किया गया है. ‘द 50’ का फॉर्मेट पूरी तरह अनप्रिडिक्टेबल बताया जा रहा है, जिसमें हर टास्क के साथ नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. यह शो सिर्फ एलिमिनेशन पर आधारित नहीं होगा, बल्कि इसमें रणनीति, सोशल गेम और सर्वाइवल स्किल्स की भी अहम भूमिका होगी.

Read More: कॉमेडी के शिखर पर पहुंचकर जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? खुद बताई असल वजह

ऑडियंस वोट और प्राइज मनी का खेल

इस शो में दर्शकों की भागीदारी बेहद खास होगी. ऑडियंस वोट न सिर्फ विजेता चुनने में मदद करेंगे, बल्कि यह भी तय करेंगे कि कोई कंटेस्टेंट कितनी प्राइज मनी अपने नाम कर पाएगा. यानी जितना ज्यादा सपोर्ट, उतना बड़ा फायदा.

इंटरनेशनल शो से लिया गया आइडिया

‘द 50’ दरअसल अमेरिकी रियलिटी शो Los 50 का इंडियन अडैप्टेशन है, जो खुद फ्रेंच सीरीज Les Cinquante पर आधारित है. इस वजह से शो का फॉर्मेट पहले से ही इंटरनेशनल ऑडियंस के बीच पॉपुलर रहा है.

कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स? (The 50 contestants)

हालांकि पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जिन नामों की पुष्टि हो चुकी है उनमें करण पटेल, फैसल शेख, दिव्या अग्रवाल, अंतरा बिस्वास, विक्रांत सिंह राजपूत, शाइनी दोशी, दुश्यंत कुकरेजा, उर्वशी ढोलकिया और रिद्धि डोगरा शामिल हैं. इस लाइन-अप में एक्टर्स के साथ-साथ इंफ्लुएंसर्स और डिजिटल क्रिएटर्स भी नजर आएंगे.

Read More: श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूज़िशियन—टैलेंट का पूरा पैकेज

फराह खान की होस्टिंग से बढ़ेगा एंटरटेनमेंट

इस शो को होस्ट करेंगी मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर Farah Khan. फराह अपने मजेदार अंदाज और चुटीले कमेंट्स से शो में हल्के-फुल्के पल जरूर जोड़ेंगी.

कब और कहां देखें ‘द 50’? (The 50 release date)

‘शो’ का प्रीमियर 1 फरवरी 2026 को होने जा रहा है. यह शो Colors TV पर टेलीकास्ट होगा और साथ ही JioHotstar पर स्ट्रीम भी किया जाएगा.

FAQ

Q1. ‘द 50’ क्या है?

‘द 50’ एक नया भारतीय रियलिटी शो है, जिसमें 50 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स एक ही जगह पर रहकर अलग-अलग टास्क में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे.

Q2. ‘द 50’ को कौन होस्ट कर रहा है?

इस शो को मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट कर रही हैं.

Q3. ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट क्या है?

शो का कॉन्सेप्ट रणनीति, सोशल गेम और सर्वाइवल पर आधारित है. इसमें सिर्फ एलिमिनेशन नहीं, बल्कि माइंड गेम्स और अलायंस भी अहम भूमिका निभाएंगे.

Q4. ‘द 50’ में कुल कितने एपिसोड होंगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के करीब 50 एपिसोड होंगे.

Q5. ‘द 50’ की शूटिंग कहां की जा रही है?

इस शो की शूटिंग मुंबई के माध आइलैंड में की जा रही है, जहां इसके लिए एक भव्य महल जैसा सेट तैयार किया गया है.

 Read More: ‘बहुत ज्यादा हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से बाहर कर दिए गए थे Nakuul Mehta?

Reality Show The 50 | The 50 first episode | The 50 Contestants List | The 50 Colors TV | The 50 India 

Advertisment
Latest Stories