Advertisment

The Diplomat: स्टार्स की बढ़ती फीस पर John Abraham ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्टिंग की फीस मिलनी चाहिए न कि...'

ताजा खबर: John Abraham Latest News: 'द डिप्लोमैट' स्टार जॉन अब्राहम ने हाल ही में इस बारे में अपनी राय व्यक्त की कि फिल्म इंडस्ट्री क्यों पीड़ित है.

New Update
John Abraham
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

John Abraham Says Industry Is Really Suffering: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने दोस्ताना, फोर्स, पठान, वेद और अन्य फिल्मों में यादगार अभिनय करके फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. वर्तमान में जॉन अब्राहम (John Abraham)अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 'द डिप्लोमैट'  14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham Interview) ने हाल ही में इस बारे में अपनी राय व्यक्त की कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) क्यों पीड़ित है. इसके साथ- साथ उन्होंने इंडस्ट्री के बजट मुद्दों और स्टार्स की बड़ी फीस पर अपना दृष्टिकोण शेयर किया.

जॉन अब्राहम ने कही ये बात

John Abraham

दरअसल, जॉन अब्राहम ने अपने हालिया इंटरव्यू में  कहा, "यह पहले से ही हिंदी सिनेमा को नुकसान पहुंचा रहा है. इस समय हमें फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए लोगों को भुगतान नहीं करना चाहिए क्योंकि हम उन विशाल बजटों को सही नहीं ठहराते हैं. हमें जो भारी फीस मिलती है, उसके साथ हम एक फिल्म को साथियों की लागत से भी नहीं भर सकते. यह हास्यास्पद है. मुझे नहीं पता कि अभिनेता इस तरह से सोच रहे हैं या उनके एजेंट उन्हें अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि आपको एक बुलबुले में रखा गया है, लेकिन आप इतने मूर्ख नहीं हो सकते. आपको वास्तविक दुनिया को देखने की ज़रूरत है. अगर लोग आपकी पीठ पीछे धूप उड़ा रहे हैं, तो आपको जागने और कॉफी की गंध सूंघने की ज़रूरत है. एक उद्योग के रूप में, हम वास्तव में पीड़ित हैं."

इस वजह से पैसा नहीं कमा पा रही हैं इंडस्ट्री

John Abraham

इसके साथ- साथ जॉन अब्राहम ने कहा कि आजकल स्टाइलिस्ट 2 लाख रुपये प्रतिदिन चार्ज करते हैं, जो "मेंटल" है.स्थिति को ठीक करने का तरीका बताते हुए जॉन ने कहा, "सबसे पहले आपको अपने पर्सनल खर्चों में कटौती करनी होगी. जब कोई निर्देशक आपको बताता है कि आप इतने लायक नहीं हैं, तो आपको इस बात को ध्यान में रखना चाहिए. हमारे मन में अभी तक यह विचार नहीं आया है. हम खुद की तुलना दूसरे स्टार्स से करते हैं और हम अपनी फीस को प्रसारित करना चाहते हैं, और यह सबसे खराब बात है".

'द डिप्लोमैट'  की रिलीज डेट में हुआ बदलाव (The Diplomat Release Date)

शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जॉन अब्राहम के लिए एक बदलाव का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने रणनीति, बुद्धि और बातचीत में निहित एक ऐसे किरदार को निभाया है, जिसे उन्होंने बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं निभाया है. द डिप्लोमैट का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम ने किया है. इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं. बता दें फिल्म पहले 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया हैं. फिल्म द डिप्लोमैट अब 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जॉन अब्राहम हाउसफुल 5 (Housefull 5) में भी नजर आएंगे. 

Read More

Ramayana Latest News: रामायण में सिर्फ रावण के किरदार पर क्यों थी Yash की नजर, एक्टर ने बताई वजह

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

Advertisment
Latest Stories