/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/aicwa-enraged-after-kapil-sharma-canada-cafe-was-attacked-film-organization-made-a-special-appeal-to-amit-shah-2025-08-08-17-40-32.jpeg)
Kapil Sharma Cafe Attack: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) को गुरुवार (7 अगस्त 2025 को एक बार फिर फायरिंग (Kap's Cafe fired) की गई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गोल्डी ढिल्लन ने कथित तौर पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कॉमेडियन को कड़ी चेतावनी भी दी. वहीं अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट कप्स कैफे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ- साथ फिल्म संगठन ने गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
AICWA ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा नोट
PRESS RELEASE
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) August 8, 2025
Date: 08 August 2025
Issued by: All Indian Cine Workers Association (AICWA)
Location: Mumbai, India
Gangster Attack on Kapil Sharma’s Café in Canada is a Direct Threat to Indian Film Industry – AICWA Appeals to Honourable Home Minister Shri Amit Shah ji for… pic.twitter.com/5s6f1MUiNJ
आपको बता दें कि AICWA ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा नोट लिखते हुए कहा, कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गैंगस्टरों का हमला भारतीय फ़िल्म उद्योग के लिए सीधा खतरा है AICWA ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की. अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) कनाडा में भारतीय हास्य कलाकार कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट 'कप्स कैफे' पर दिनदहाड़े हुए हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसे कथित तौर पर एक बार फिर गैंगस्टरों ने अंजाम दिया है.यह सिर्फ़ एक हास्य कलाकार या उसकी संपत्ति पर हमला नहीं है - यह भारतीय फिल्म इडस्ट्री, उसकी आजादी और उसकी गरिमा पर एक सुनियोजित हमला है.
AICWA ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए AICWA ने आगे लिखा कि, "यह स्पष्ट है कि कुछ आपराधिक तत्व 1990 के दशक के उस काले दौर को फिर से ज़िंदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जब भारतीय फ़िल्म उद्योग अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट, जबरन वसूली करने वाले गिरोहों और लगातार भय के साये में जकड़ा हुआ था.एक बार फिर, बॉलीवुड और भारतीय फिल्मी हस्तियों को एक के बाद एक निशाना बनाया जा रहा है - एक ख़तरनाक चलन जिसका उद्देश्य हिंसा और धमकी के ज़रिए आतंक फैलाना और गैंगस्टरों का नियंत्रण फिर से स्थापित करना है.पहले सलमान खान, फिर बाबा सिद्दीकी, उसके बाद सैफ अली खान और अब कपिल शर्मा.अगला कौन? यह चिंताजनक सवाल पूरे भारतीय फिल्म जगत में गूंज रहा है.हिंसा का यह चलन स्पष्ट रूप से कलाकारों को आतंकित करने, रचनात्मक स्वतंत्रता को दबाने और भारत की सांस्कृतिक रीढ़ फिल्म इंडस्ट्री को अस्थिर करने के एक जानबूझकर चलाए जा रहे अभियान की ओर इशारा करता है".
AICWA ने की भारत सरकार से अपील
इसके साथ- साथ AICWA ने अनुरोध किया कि, "AICWA भारत सरकार से अपील करता है. AICWA माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से विनम्र निवेदन करता है कि वे भारतीय फिल्म हस्तियों के विरुद्ध बढ़ते इन खतरों का तत्काल संज्ञान लें.हम गृह मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि वह विदेशों में भारतीय नागरिकों, विशेषकर कपिल शर्मा जैसी हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के माननीय प्रधानमंत्री के साथ उच्च-स्तरीय राजनयिक बातचीत शुरू करें. AICWA अनुरोध करता है कि केंद्रीय जांच और सुरक्षा एजेंसियां कपिल शर्मा को पूर्ण समर्थन और समन्वय प्रदान करें, और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें".
कपिल शर्मा को मिली लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी
बता दें, गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई, जो एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित कप्स कैफे के मालिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं. हमले का एक कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कम से कम 25 गोलियों की आवाज सुनी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने कथित तौर पर कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफे ( Kapil Sharma Kap's Cafe in Canada) में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. बता दें इससे पहले कैफे पर 10 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था.
Tags : kapil sharma news | Kapil Sharma News Today | Kapil Sharma Cafe Firing | kapil sharma cafe in canada | Lawrence Bishnoi News Hindi | lawrence bishnoi news | lawrence bishnoi gangster | lawrence bishnoi attacks gippy grewal | filed against gangster Lawrence Bishnoi | kapil sharma cafe attack news
Read More
Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट