Advertisment

₹1500 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले की जांच तेज, Deepika Padukone समेत कई सेलेब्स जांच के घेरे में

ताजा खबर: कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने करीब ₹1500 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले की जांच को और व्यापक कर दिया है.

New Update
deepika padukone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने करीब ₹1500 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले की जांच को और व्यापक कर दिया है. इस मामले में अब कई बॉलीवुड सितारों और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. जांच में सामने आया है कि वर्ष 2023 में दुबई में आयोजित एक फुटबॉल मैच के दौरान कथित तौर पर निवेश योजनाओं का प्रचार किया गया था, जिसमें कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की थी.

Advertisment

Read More: माधुरी दीक्षित ने क्यों ठुकराया स्टंट डबल? ‘Mrs Deshpande’ को लेकर किया बड़ा खुलासा

दुबई इवेंट बना जांच का केंद्र

Deepika Padukone black deepneck gown sizzling photoshoot photos go viral on  social media | ब्लैक डीपनेक गाउन में दीपिका पादुकोण ने गिराई हुस्न की  बिजलियां, तस्वीरों ने बनाया फैंस ...

SIT के अनुसार, दुबई में आयोजित इस फुटबॉल इवेंट में दीपिका पादुकोण, डिनो मोरिया और विवेक ओबेरॉय जैसे बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे. यह आयोजन कथित रूप से ब्लूचिप ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों द्वारा निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए इस्तेमाल किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन सितारों की भूमिका केवल पेड अपीयरेंस तक सीमित थी या उनका जुड़ाव कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों से भी था.

पान वाले से सीखा कमाई का फॉर्मूला, विवेक ओबेरॉय ने ऐसे बनाई 1200 करोड़ की  दौलत | Vivek Oberoi money making formula know how he made Rs 1200 crores  fortune

रोमांटिक रोल्स करने को बेसब्र हुए डिनो मोरिया, जाहिर की इच्छा, बोले- मैं  कम्फर्टेबल हूं - dino morea wants to do romantic roles Four More Shots  Please tmovk - AajTak

700 से ज्यादा निवेशकों ने लगाए ठगी के आरोप

जांच में सामने आया है कि इस कथित घोटाले से 700 से अधिक निवेशक प्रभावित हुए हैं, जो भारत के अलावा दुबई, शारजाह, ओमान, फ्रांस और जापान जैसे देशों में फैले हुए हैं. निवेशकों का आरोप है कि उन्हें उच्च रिटर्न का झांसा देकर कुल मिलाकर करीब ₹1500 करोड़ की ठगी की गई.

Read More: कार्तिक आर्यन–Ananya Panday ने अपनी अपकमिंग फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का आइकॉनिक मोमेंट किया रीक्रिएट?

13 कंपनियों का जाल, ऊंचे रिटर्न का लालच

Fraud Case Management: What It Is & Why You Need It

पुलिस के मुताबिक, ब्लूचिप ग्रुप ने कम से कम 12 सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर 13 कंपनियों का नेटवर्क खड़ा किया था. निवेशकों को हर महीने 2.5 से 3 प्रतिशत सुनिश्चित रिटर्न का वादा किया गया, जो किसी भी रेगुलेटेड निवेश साधन से कहीं ज्यादा था.कंपनी ने भारतीय रुपये के साथ-साथ डॉलर, दिरहम और रियाल जैसी विदेशी मुद्राओं में भी निवेश स्वीकार किया. दुबई के एक बड़े मॉल में तीन मंजिला ऑफिस बनाकर 100 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था.

सेलेब्रिटी इवेंट से बढ़ाया गया भरोसा

परी से भी सुंदर हैं जैकलीन फर्नांडिस

SIT का कहना है कि हाई-प्रोफाइल इवेंट्स के जरिए निवेश योजनाओं को वैध दिखाने की कोशिश की गई. दुबई फुटबॉल इवेंट में दीपिका पादुकोण के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राशिद खान और कई दुबई-बेस्ड सेलेब्स भी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार, सभी मेहमानों को लग्ज़री होटल, प्रीमियम फ्लाइट्स और तयशुदा फीस दी गई थी.

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन MLC पद के लिए नॉमिनेट, 16 साल पहले बने थे सांसद,  अब तक ऐसा रहा है राजनीतिक करियर | Mohammed Azharuddin former cricketer  responds to mlc nomination ...

सेलेब्रिटीज़ को नोटिस भेजने की तैयारी

When Sonu Sood met with The Great Khali Video Viral | लंबाई पर ज्ञान देना सोनू  सूद को पड़ा भारी, द ग्रेट खली ने दिया ऐसा रिएक्शन

SIT ने संकेत दिया है कि इस इवेंट में शामिल रहे सेलेब्रिटीज़ को नोटिस जारी किए जा सकते हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें निवेश योजनाओं की वास्तविकता की जानकारी थी या नहीं. इससे पहले सोनू सूद और द ग्रेट खली को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं. सोनू सूद अपना जवाब जमा कर चुके हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

ead More: Shahrukh Khan की फिल्म ‘King’ का गाना हुआ लीक? दीपिका को किस करते दिखे किंग खान

FAQ

Q1. यह ₹1500 करोड़ का निवेश घोटाला किससे जुड़ा है?

Ans: यह मामला ब्लूचिप ग्रुप और उससे जुड़ी करीब 13 कंपनियों द्वारा चलाए गए कथित अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले से जुड़ा है.

Q2. इस मामले की जांच कौन कर रहा है?

Ans: इस मामले की जांच पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है.

Q3. किन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के नाम जांच में सामने आए हैं?

Ans: दीपिका पादुकोण, डिनो मोरिया और विवेक ओबेरॉय सहित कई फिल्मी सितारों के नाम सामने आए हैं, जो 2023 में दुबई में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुए थे.

Q4. दुबई के इस इवेंट का क्या महत्व है?

Ans: जांच एजेंसियों के मुताबिक, दुबई में आयोजित फुटबॉल मैच का इस्तेमाल निवेशकों का भरोसा जीतने और स्कीम को प्रमोट करने के लिए किया गया था.

Q5. इस घोटाले में कितने निवेशकों को नुकसान हुआ है?

Ans: अब तक 700 से ज्यादा निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है, जो भारत के अलावा दुबई, ओमान, फ्रांस और जापान जैसे देशों से हैं.

Read more: Karan Johar का मजाक या तारीफ? अंबानी स्कूल इवेंट में Kareena Kapoor को बताया ‘कार्बी डॉल’

Advertisment
Latest Stories