New Update
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/P8XjtB2jtSDWwHblwEyI.jpg)
00:00
/ 00:00
छिछोरे, सुपर 30, हाउसफुल 2, बागी और किक जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) का आज, 18 फ़रवरी को जन्मदिन है. साजिद एक गुजराती परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. वह एक ऐसे प्रोड्यूसर है जो न सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ख़ासकर एक्टर- एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों में मौका दिए जाने के लिए भी फेमस है.
कृति सेनन (Kriti Sanon)
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/hHVuIg95Xhktk93N2aQI.jpg)
जी हाँ, फिल्म इंडस्ट्री की आज टॉप की एक्ट्रेस बन चुकी बेहतरीन कलाकार कृति सेनन (Kriti Sanon) के करियर की नैया प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
ने ही पार लगाई थी. यहीं वह पहले प्रोड्यूसर है, जिन्होंने Kriti को बॉलीवुड में एंट्री दी. इन्होंने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ Kriti को ‘हीरोपंती’ (Heropanti) में कास्ट किया. फिल्म में दोनों ही सितारे फ्रेश फेस के तौर पर लॉन्च किए गए थे. इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों की खूब तारीफें हुईं. इसी के बाद फिल्म इंडस्ट्री की नज़र कृति सेन (Kriti Sanon) पर पड़ी और वे उन्हें अपनी फिल्मों में मौका देने लगे. इस फिल्म के बाद भी कृति (Kriti), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ जुड़ी रही. इस फिल्म के बाद कृति ने साल 2022 में 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) में साजिद के साथ एक बार फिर काम किया.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/UlVHRMfQzMd6TAEEbG0g.jpg)
वहीँ ‘हीरोपंती’ (Heropanti) के बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के टच में रहे और 'बागी ' फ्रेंचाइजी की तीन किश्तों बागी 2, (Baaghi 2 ) 2018, बागी 3 (Baaghi 3) 2020 के साथ ही 'हीरोपंती 2', 2022 (Heropanti 2) में भी काम किया. आने वाले दिनों में वह साजिद के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan )
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/lOgvasIOjl5BGFbjd6Uk.jpg)
कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के अलावा एक और एक्टर है, जिनको अपनी फिल्म का हीरो बनाकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने उन्हें सभी लड़कियों का न सिर्फ क्रश बनाया, बल्कि निर्माताओं को उनकी पहली पसंद भी बना दिया. यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि हाल ही में आशिकी 3 के teaser में नज़र आए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) है. साजिद ने 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया और इसी के साथ ही उनकी फिल्मोग्राफी में नया चैप्टर जुड़ा. हमेशा कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले कार्तिक ने पहली बार रियल लाइफ पर आधारित कोई फिल्म की. इतना ही नहीं इसके बाद साजिद और कार्तिक साल 2023 में आई फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में भी साथ दिखाई दिए. .
अहान शेट्टी और जैकलीन को भी दिया मौका
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/NrHa6LsnpdfIqJdSKTdO.jpg)
इनके अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को भी साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने ही 'तड़प' से लॉन्च किया. वहीँ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाजिस (Jacqueline Fernandez) ने भी अपने करियर की सबसे सफल फिल्में साजिद के साथ ही की है. इसमें 'हाउसफुल' (Housefull) फ्रेंचाइजी की फिल्मों के साथ 'किक' ( Kick) भी शामिल है.
साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्में
/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/zIG3LqjHG6XrlkVmW3Z4.jpg)
साजिद नाडियाडवाला ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में जैसे- जुड़वा 2', ‘छिछोरे’, 'हाईवे', '2 स्टेट्स', 'बागी', 'हीरोपंती', 'मुझसे शादी करोगी', 'जीत', 'बागी 2', 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी', हर दिल जो प्यार करेगा , अंजाना अंजानी, कमबख्त इश्क , हे बेबी, जान-ए-मन, बवाल, सत्यप्रेम की कथा, कलंक, रंगून, फैंटम और तमाशा शामिल हैं. ‘छिछोरे' के लिए साजिद को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. इस साल (Sajid Nadiadwala) 3 बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', सलमान खान की 'सिकंदर' और टाइगर श्रॉफ की ''बागी 4' शामिल हैं.
BY- Priyanka Yadav
Read More
Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट
'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव
Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
Latest Stories