Advertisment

भूषण कुमार की चचेरी बहन Tishaa की अंतिम यात्रा में पहुंचा बॉलीवुड

ताजा खबर: कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है. ही नहीं तिशा के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

New Update
Tishaa Kumar funeral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tishaa Kumar funeral: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है. तिशा का निधन 18 जुलाई 2024 को हुआ था. 21 वर्षीय तिशा लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.  वहीं आज 22 जुलाई को तिशा कुमार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई.  यही नहीं कृष्ण कुमार की दिवंगत बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

पिता कृष्ण कुमार ने दी बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि

पिता कृष्णा कुमार ने दी मुखाग्नि

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

कृष्ण कुमार ने अपनी बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि दी.अंतिम संस्कार के दौरान उनके पिता बेबस नजक आ रहे हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं और चेहरा उदास है.आस-पास खड़े लोग उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं. वहीं तिशा की मौत से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है.

तिशा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए स्टार्स

रितेश देखणुख के अलावा भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और कुशाली कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.तिशा कुमार को साजिद खान, फराह खान और जावेद जाफरी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

परिवार द्वारा जारी किया गया था बयान

टी-सीरीज़ ने पहले 20 वर्षीय कृष्ण कुमार के निधन पर एक बयान जारी किया था.इसमें लिखा था, "कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कल बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.यह परिवार के लिए एक कठिन समय है, और हम विनम्र अनुरोध करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए".

ReadMore:

Shaukan: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का पहला सॉन्ग 'शौकन' आउट

SS Rajamouli: 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का ट्रेलर आउट

Bigg Boss OTT 3 में विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर बोली चंद्रिका दीक्षित!

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो से बाहर हुए Deepak Chaurasia

Advertisment
Latest Stories