/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/twinkle-khanna-kajol-twinkle-khanna-and-kajol-will-host-a-chat-show-for-the-first-time-a-blockbuster-celebrity-talk-show-will-start-soon-2025-07-03-16-13-10.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दो शानदार और दमदार शख्सियतें – ट्विंकल खन्ना और काजोल (Twinkle Khanna and kajol) – अब एक साथ छोटे पर्दे पर एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियां एक साथ मिलकर एक सेलेब्रिटी चैट शो (Celebrity chat show) को होस्ट करेंगी, जो जल्द ही Amazon Prime Video पर प्रसारित होने वाला है. यह पहली बार होगा जब ट्विंकल और काजोल किसी शो (Twinkle Khanna Kajol Chat show) की मेज़बानी करती नजर आएंगी.
शो में दिखेंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, इस शो में बॉलीवुड के कई बड़े नाम मेहमान बनकर शामिल होंगे. इस लिस्ट में शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, अजय देवगन और अक्षय कुमार (Shahrukh Khan, Aamir Khan, Ajay Devgan and Akshay Kumar)जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि शो में शाहरुख़ और काजोल (Shahrukh kajol) की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. दोनों को दर्शकों ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माय नेम इज़ खान’ जैसी फिल्मों में बेहद पसंद किया था. अब फैंस इन दोनों को एक अनौपचारिक और मजेदार बातचीत में देखने के लिए बेताब हैं.
शो की थीम होगी मजेदार और भावनात्मक
इस चैट शो में 8 एपिसोड होंगे और यह इस साल के अंत तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. हर एपिसोड एक खास थीम पर आधारित होगा, जिसमें सेलेब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ की कहानियां, फिल्मी दुनिया के दिलचस्प किस्से, और कुछ अनकहे राज़ साझा करेंगे. साथ ही, शो में मस्ती भरे पल, हल्के-फुल्के मजाक, और यादगार बातचीत का तड़का भी देखने को मिलेगा.
पहली बार मेज़बान बनेंगी काजोल
ट्विंकल खन्ना जहां पहले से अपने प्लेटफॉर्म Tweak India के माध्यम से इंटरव्यू और बातचीत करती रही हैं, वहीं काजोल के लिए यह पहला अनुभव होगा. ट्विंकल को उनके हाजिरजवाब अंदाज और मजाकिया शैली के लिए जाना जाता है, जबकि काजोल अपनी तेजतर्रार और ऊर्जा से भरपूर पर्सनालिटी के लिए मशहूर हैं. इन दोनों का मेल दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हो सकता है.
काजोल और ट्विंकल के हालिया प्रोजेक्ट्स (twinkle khanna and kajol upcoming projects)
जहां काजोल अपने फिल्मी करियर में व्यस्त हैं, वहीं हाल ही में वह हॉरर फिल्म 'मा' में नजर आई थीं, जो शैतान मूवी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई. आने वाले समय में वह 'सरज़मीन' नामक वॉर ड्रामा में दिखेंगी, जिसमें इब्राहिम अली ख़ान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे. यह फिल्म जल्द ही Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी.वहीं ट्विंकल खन्ना अब एक्टिंग से दूर, लेखन की दुनिया में सक्रिय हैं. वह अब एक लेखिका हैं और अपने हास्य और गहराई से भरे लेखों के लिए पहचानी जाती हैं.
Kajol, Twinkle Khanna, OTT chat show, Amazon Prime Video India, Bollywood celebrities, Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Kajol Twinkle Khanna, Kajol Twinkle Khanna chat show, Kajol chat show, Twinkle Khanna chat show|Kajol news | kajol movies | Twinkle Khanna news
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द