/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/E4psR13CmrS9yszRCXD5.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वहीं एक्टर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच एक्टर ने सेना दिवस पर भारत के "असली नायकों" को सम्मानित किया.
वरुण धवन ने शेयर की पोस्ट
आपको बता दें वरुण धवन ने आज, 25 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम पर जवानों के साथ क्लिक की गई अपनी दो तस्वीरें साझा कीं.एक तस्वीर में "बेबी जॉन" स्टार ने टैंक के बगल में सैनिकों के साथ पोज़ दिया.उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस #आर्मीडे पर भारत के असली नायकों का सम्मान.उनके साथ होने पर गर्व है.#बॉर्डर2 #प्रीप".
15 जनवरी को मनाया जाता हैं सेना दिवस
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा एम. करिअप्पा के सम्मान में मनाया जाता है, जो बाद में फील्ड मार्शल बने. उन्होंने 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था. यह दिन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ-साथ सभी मुख्यालयों में परेड और अन्य सैन्य शो के रूप में मनाया जाता है.
'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे वरुण धवन
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अगली बार 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जिसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं.'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड है वरुण धवन
यहीं नहीं वरुण धवन ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने कहा, "मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी. और इसने बहुत बड़ा प्रभाव डाला. मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी. मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें हमारी सीमाओं पर या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं. जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में एक भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है. और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है. मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है. मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूं जय हिंद".
Read More
Army Day: Sunny Deol ने सेना दिवस पर जवानों के साथ बिताया समय
Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी
Armaan Malik ने Aashna Shroff संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में की बात
Rakesh Roshan को 'कहो ना प्यार है' के बाद अंडरवर्ल्ड शूटिंग की आई याद