Advertisment

Chhaava: Vicky Kaushal के पिता Sham Kaushal ने Chhaava को लेकर फैंस का किया शुक्रिया अदा, फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार

ताजा खबर: Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. वहीं अब विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

New Update
Chhava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal),रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस (Chhaava Box Office) पर इतिहास रच दिया है. अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म छावा 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद यह भारत में इस मुकाम तक पहुंचने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं अब विक्की कौशल के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने छावा के 600 करोड़ पूरे करने की खुशी में फैंस का शुक्रिया अदा किया.

विक्की कौशल के पिता ने फैंस का किया धन्यवाद

आपको बता दें कि विक्की कौशल के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर  छावा का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "600 नॉट आउट, छावा ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 हिंदी और स्त्री 2 के बाद, छावा यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर. छावा को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया रब दा ते सब दा".

फिल्म ने किया इतना कलेक्शन (Chhaava Box Office)

Chhaava Box Office

Stree 2

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की कौशल की छावा ने सिर्फ भारत में ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर हम बात फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो छावा ने दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा कर लिया हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' यह कारनामा कर चुकी हैं. हालांकि, ये दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं. 'पुष्पा 2' ने हिंदी में 812.14 करोड़ रुपये और 'स्त्री 2' ने 627.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

दिनेश विजान ने जाहिर की खुशी

Dinesh Vijan

वहीं फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जब हमने छावा पर काम शुरू किया, तो हमें पता था कि हमारे पास कुछ ख़ास है, एक ऐसी कहानी जो विरासत और भावनाओं से जुड़ी है. लेकिन इसे महाद्वीपों में गूंजते हुए और दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये पार करते देखना वाकई बहुत ही विनम्र करने वाला है. यह फ़िल्म दर्शकों की है और यह सफ़लता उनके प्यार का सबूत है".

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हैं छावा

Chhaava

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित, छावा महान मराठा शासक, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है. विक्की मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. इस बीच, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

Tags : Chhava | Chhava' movie | about Rashmika Mandanna | Sham Kaushal article

Read More

Mardaani 3 Release Date: होली पर होगा अच्छाई का बुराई से सामना, Rani Mukerji की फिल्म Mardaani 3 की रिलीज डेट आई सामने

Battleground शो से बाहर निकाले जाने पर Asim Riaz ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- "मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…"

Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

Abhinav Shukla Death Threat: Rubina Dilaik के पति अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने Asim Riaz के फैंस पर किया पलटवार

 

Advertisment
Latest Stories