/mayapuri/media/media_files/e9I4R4IdeZ3erQ33mgZr.png)
Jazbaati Hai Dil
ताजा खबर: Jazbaati Hai Dil Song Out: विद्या बालन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आएंगी. इस बीच आज 26 मार्च 2024 को फिल्म का पहला सॉन्ग 'जज्बाती है दिल' (Jazbaati Hai Dil) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं.
'दो और दो प्यार' का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज
'जज्बाती है दिल' गाने की शुरुआत विद्या बालन और सेंधिल राममूर्ति के रोमांस और प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज के प्यार से होती है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी पहले से ही रिलेशनशिप में हैं और ऐसा लग रहा है कि वे अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं. फिल्म 'दो और दो प्यार' का पहला गाना 'जज्बाती है दिल' को अरमान मलिक और अनन्या बिड़ला ने मिलकर गाया है. इस रोमांटिक गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं.
19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी 'दो और दो प्यार'
'दो और दो प्यार' शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित है. समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं. 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
विद्या बालन, इलियाना का वर्कफ्रंट
विद्या बालन को आखिरी बार मर्डर मिस्ट्री नीयत में देखा गया था. फिलहाल इस समय एक्ट्रेस भूल भुलैया 3 को लेकर बिजी चल रही हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है. इस बीच, इलियाना डिक्रूज लंबे ब्रेक के बाद तेरा क्या होगा लवली में नजर आई. वहीं प्रतीक गांधी की मडगांव एक्सप्रेस हाल ही में रिलीज हुई हैं.
Read More:
अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर आउट
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता द्वारा किए गए कमेंट से शुरु हुआ विवाद
RCB की जीत के बाद अनुष्का और बच्चों संग वीडियो कॉल करते दिखे विराट
Aashram 4: इस साल रिलीज होगा बॉबी देओल की 'आश्रम' का सीजन 4