Advertisment

Anees Bazmee की फिल्म में Akshay Kumar के साथ नजर आएंगी विद्या बालन

ताजा खबर: Akshay Kumar: अक्षय कुमार निर्देशक अनीस बज्मी के साथ एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए विद्या बालन को साइन किया गया है

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि वह निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के लिए लीडिंग लेडी का चयन पूरा हो चुका है. इस भूमिका के लिए विद्या बालन (Vidya Balan) को साइन किया गया है, जो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Advertisment

Anees Bazmee की फैमिली कॉमेडी में नजर आएंगे Akshay Kumar

एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और विद्या बालन

Akshay Kumar Vidya Balan

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार की नई फिल्म के लिए विद्या बालन को साइन किया गया है. सूत्र ने बताया कि "अक्षय और विद्या की एक्टर्स के तौर पर केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, जैसा कि 'हे बेबी' (2007), 'भूल भुलैया' (2007) और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में पहले भी दिख चुका है. ऑफ स्क्रीन भी उनके बीच अच्छे संबंध हैं. इसीलिए जब विद्या का नाम सामने आया तो टीम में सभी ने तुरंत हां कर दिया. कहानी में दो फीमेल एक्टर्स होंगी, और उनमें से एक वह होंगी". बता दें  अक्षय और विद्या 'मिशन मंगल' के छह साल बाद फिर से साथ काम करेंगे.

Hijab Controversy: हिजाब विवाद को लेकर भड़के जावेद अख्तर, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

फरवरी 2026 में शुरु हो सकती हैं शूटिंग

akshay kumar anees bazmee

इससे पहले खबरें आई थी कि फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है और मेकर्स फरवरी 2026 में शूटिंग शुरू कर सकते हैं. बाकी डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं. अक्षय कुमार को कास्ट करने के बाद, इस फिल्म के मेकर्स अब फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं और बाकी सपोर्टिंग कास्ट को भी फाइनल करना बाकी है. बता दें अनीस बज्मी ने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी पहले वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008) और थैंक यू (2011) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Raja Shivaji: Riteish Deshmukh ने फिल्म ‘राजा शिवाजी’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Films)

Akshay Kumar

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.

Dhurandhar Box Office Collection Day 13: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अक्षय कुमार और विद्या बालन किस फिल्म में साथ नजर आएंगे? (Which film will feature Akshay Kumar and Vidya Balan together?)

अक्षय कुमार और विद्या बालन निर्देशक अनीस बज्मी की अपकमिंग फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में साथ नजर आएंगे.

Q2. इस फिल्म के लिए विद्या बालन को कब साइन किया गया? (When was Vidya Balan signed for the film?)

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश खत्म होने के बाद विद्या बालन को साइन किया गया है.

Q3. फिल्म का जॉनर क्या होगा? (What is the genre of the film?)

यह फिल्म फैमिली कॉमेडी-ड्रामा होगी, जिसमें ह्यूमर के साथ इमोशनल एंगल भी देखने को मिलेगा.

Q4. अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी पहले भी साथ काम कर चुकी है? (Have Akshay Kumar and Vidya Balan worked together before?)

जी हां, दोनों पहले भी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

Q5. फिल्म को लेकर फैंस क्यों एक्साइटेड हैं? (Why are fans excited about this film?)

अक्षय कुमार और विद्या बालन की लोकप्रिय जोड़ी और अनीस बज्मी का निर्देशन इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

Tags : akshay kumar movie | akshay kumar movies | anees bazmee next movie | Anees Bazmee will direct Rowdy Rathore 2

Advertisment
Latest Stories