विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म Family Star इस दिन होगी रिलीज विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म फैमिली स्टार को लेकर सर्खियों में बने हुए हैं. अब फिल्म फैमिली स्टार की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. By Asna Zaidi 03 Feb 2024 in ताजा खबर New Update Vijay Deverakonda Follow Us शेयर ताजा खबर: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म फैमिली स्टार को लेकर सर्खियों में बने हुए हैं. मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. वहीं अब फिल्म फैमिली स्टार की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. इस दिन रिलीज होगी फैमिली स्टार View this post on Instagram A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) आपको बता दें विजय देवरकोंडा ने फैमिली स्टार का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट जारी की हैं. शेयर किए गए पोस्टर में विजय देवरकोंडा को लुंगी पहने और कंधे पर एक बोरा लटकाए हुए, मुंह में आधार कार्ड पकड़े हुए दिखाया गया है. यह तस्वीर एक मध्यमवर्गीय पति की दैनिक समस्याओं को सशक्त ढंग से दर्शाती है, जो फिल्म की कहानी में कुछ अंतर्दृष्टि प्रदान करती है. उनका लक्ष्य सड़कों पर दौड़ना है. उन्होंने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा, “आ रहा हूं. 05 अप्रैल 2024 #फैमिलीस्टार”.फ़ैमिली स्टार का निर्देशन परसुराम पेटला द्वारा किया गया है और दिल राजू और शिरीष द्वारा सह-निर्मित है. इस फिल्म के लिए, विजय देवरकोंडा ने एक बार फिर फिल्म निर्माता परसुराम पेटला के साथ सहयोग किया है. विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर का वर्कफ्रंट विजय देवराकोंडा को आखिरी बार सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'कुशी' में देखा गया था. 'फैमिली स्टार' के अलावा, वह गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित 'वीडी 12' में भी नजर आएंगे. फिल्म में केशव दीपक और मणिकांत वाराणसी भी हैं. वहीं मृणाल ठाकुर आखिरी बार नानी के साथ 'हाय नन्ना' में नजर आई थीं. वह 'पूजा मेरी जान' और शिवकार्तिकेयन के साथ एक तमिल फिल्म में भी नजर आएंगी, जो एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित है. Read More: जिंदा हैं Poonam Pandey, एक्ट्रेस शेयर कर अपनी मौत की खबर को बताया फेक मुंबई में 60 दिनों तक रामायण की शूटिंग करेंगे Ranbir Kapoor पुणे में है Poonam Pandey का पार्थिव शरीर, शिवम शर्मा ने बताया सच करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन की फिल्म The Crew की रिलीज डेट आई सामने #Vijay Deverakonda हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article