Advertisment

Vikram Bhatt की फिल्म Tumko Meri Kasam का Trailer हुआ लॉन्च

ताजा खबर: मंगलवार, 4 मार्च को मुंबई में विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (Tumko Meri Kasam ) का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

New Update
Tumko Meri Kasam Trailer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 4 मार्च को मुंबई में विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (Tumko Meri Kasam ) का  ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. जिसमें अनुपम खेर (Anupam Kher) , ईशा देओल (Esha Deol) , इश्वाक सिंह (Ishwak Singh), अदा शर्मा (Adah Sharma) और निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)  नज़र आए.  ख़ास बात यह थी  कि इस इवेंट में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी देखे गए , वह फिल्म से बतौर प्रेजेंटर जुड़े हुए हैं. वहीँ इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया (Dr. Ajay Murdia)  भी इस इवेंट में मौजूद रहें. 

कैसा था लुक

ईशा देओल (Esha Deol)

esha deol

स्टार्स के लुक की बात करे तो इस इवेंट में ईशा देओल (Esha Deol) ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में काफी सुन्दर लग रही थी. 
 

अदा शर्मा (Adah Sharma)

adah sharma
वहीँ एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) वाइट आउटफिट में देखी गयी. उन्होंने अपने लुक के साथ टियारा भी कैरी किया था. अपने इस लुक में अदा शर्मा क्यूट लग रही थी. 

इश्वाक सिंह (Ishwak Singh)

Ishwak Singh
इसके अलावा फिल्म के एक्टर इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) कैजुअल लुक में नज़र आए. 

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने विक्रम भट्ट के बारे में कहा 

mahesh bhatt
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने फिल्म के इवेंट में कहा कि मैं निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)  की तारीफ़ करना चाहता हूँ. उन्होंने कहा , अपने आप को फिल्म इंडस्ट्री में बार- बार साबित करना आसन नहीं होता.  यहां 35 साल तक बने रहना, और एक बहुत मजबूत, निश्चित रूप से पहचानी गई छवि से बाहर आकर, एक ऐसी जगह पर जाना, जहां दिल धड़कता है, आत्मा रोती है और एक जीवित व्यक्ति की जिंदगी से कहानी निकालना—यह एक चुनौती है, जिसे कोई साधारण दिल नहीं ले सकता. लेकिन विक्रम ने इसे किया  है.”

वहीँ विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt)  ने कहा कि महेश भट्ट ने जो कहा उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. मैं जब 4 साल का था, तभी से मैं इनकी नकल करते आ रहा हूँ.  ये मेरे पिता जैसे है, ये मेरे मेंटर है. इसके अलावा विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) के बारे में कहा कि अनुपम खेर के साथ काम करना ऐसे है, जैसे किसी ऑटोमैटिक कार हो.   उनके साथ इस फिल्म में काम करना काफी शानदार रहा. 

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा

Anupam Kher
‘तुमको मेरी कसम’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ लम्बे समय तक काम न करने पर कहा कि मैं महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को पिछले  35 सालों से जानता हूँ, लेकिन सारांश के बाद इन्होंने कभी मुझे अपनी फिल्म में लिया नहीं. शायद वे एक अच्छी स्क्रिप्ट और ऐसे किरदार का इंतज़ार कर रहे थे, जो मेरे साथ न्याय कर सकें. 

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा 

adah sharma
फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने फिल्म के गाने के बारे में कहा कि इसके गाने, लिरिक्स और म्यूजिक  बहुत ही खूबसूरत है. जिसे प्रतीक वालिया और श्वेता बत्रा ने दिए हैं.  इस दौरान अदा ने विक्रम भट्ट के बारे  में बात करते हुए कहा कि मैंने सर के साथ फिल्म 1920  में काम किया था.  वो मेरे करियर की पहली फिल्म थी, लेकिन सर ने किसी स्टार की तरह और मेरे को-स्टार का ख्याल रखा. सर का बिहेवियर बहुत ही अच्छा है.  मैं चाहती हूँ  कि जो भी इस इंडस्ट्री में आना चाहते है या पहले से इसमें है उन्हें एक बार भट्ट सर के साथ का ज़रूर करना चाहिए. वहीँ उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि हमने फिल्म में इंदरा के लुक को कॉपी करने की कोशिश की है. इसके लिए हमने उनकी कई तस्वीरें भी देखी. उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगा. 

इश्वाक सिंह ने अपने किरदार के बारे में कहा

Ishwak Singh
फिल्म के एक्टर इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) ने कहा कि मुझे इस फिल्म में भट्ट सर के साथ काम करने का मौका मिला. मैं यहाँ भट्ट  सर के कारण ही हूँ. उन्होंने तब थिएटर को प्रमोट और सपोर्ट किया, जब मैं स्टेज पर अपने कदम जमा रहा था. हमारे एक प्ले के बाद, उन्होंने मेरी  पीठ थपथपाई और कुछ उत्साहवर्धक शब्द कहे, जिससे मैंने तय किया कि मैं इसे प्रोफेशनल तौर पर करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को अब देखकर शूटिंग के वो सारे यादगार पल सामने आ गए है,  हर सीन ने मुझे गहरे से छुआ. यही वजह है कि हम सब इस फिल्म के लिए इतना समर्पित थे – क्योंकि इसमें बहुत दिल है. एक अच्छी फिल्म वो है जो हमें एहसास कराए कि हम कितने ज्यादा काबिल हैं. ये फिल्म वही करती है. मैंने इसे एक अभिनेता के तौर पर महसूस किया, और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसे ऐसे ही महसूस करेंगे. "

ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी वापसी पर कहा

 esha deol
ईशा देओल (Esha Deol) ने अपने परदे पर वापसी के बारे में कहा कि  विक्रम भट्ट की बदोलत ही मैं 14 सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हूँ. मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे मीनाक्षी कुमारी का बहुत इंटेंस  किरदार  करने का मौका मिला है. बहुत कम ऐसे निर्देशक होते है, जो आपके दिल में बस जाते है, विक्रम भी ऐसे ही एक निर्देशक  है. 

इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा 

ajay mardia
इस मौके पर इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि मैं  इस फिल्म के निर्माण से बहुत खुश हूँ.  ऐसी बहुत -सी बातें थी जो मैंने फिल्म की स्टारकास्ट और विक्रम सर को नहीं बताई थी, लेकिन मैंने जब फिल्म देखी तो सभी ने वहीँ सीन, वहीँ एक्स्प्रेशन दिए जो उस वक़्त असल में हुए थे, यह देखकर मैं हैरान हो गया था.  मुझे लगता है कि इसमें ईश्वर का बहुत बड़ा हाथ है. 

मीडिया राउंड 

मेडिकल फील्ड में IVF से जुड़ी कई दिक्कतें होती है, जब आपके पास ऐसा कोई केस आता है  तो आप उसे कैसे हैंडल करते हैं? फिल्म में इससे जुड़ा एक संवाद ‘ योद्धा वाला ’ भी है. 

इस सवाल के जवाब में इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया  (Dr. Ajay Murdia)   ने कहा कि जब मैंने 1978 में मेल इंफरलिटी के बारे में काम शुरू किया था. तब लोग अपनी बीबी को आगे कर देते थे और कहते थे कि इसका इलाज कर दो.  तो मैं कहता था कि इनका इलाज स्त्री रोग विशेषक ने कर दिया है, अब आपकी बारी है तो वे कहते थे मैं तो योद्धा हूँ.  मैंने समझा की यह दिक्कत हमारे पूरे देश में है न कि किसी एक ख़ास शहर  या गाँव की.  मैंने मर्दों की सोच बदलने के लिए पूरे देश में कैंप लगाये और इसके कारण ही आज टैम्पो चलाने वाला भी ivf को जानता है और अब लोग बाबाओं के पास कम जाकर ivf पर भरोसा कर रहे हैं. 

फिल्म में एक संवाद है कि जब कोई झूठ सारे सबूतों के बाद सच लगे तो वह झूठ नहीं सच मान लिया जाता है, कलयुग में इसमें कितनी  सच्चाई  है? 

Tumko Meri Kasam

इसके जवाब  में ईशा देओल (Esha Deol) ने कहा कि कलयुग की सच्चाई न आप जानते हैं न ही मैं. 

आप विक्रम भट्ट के साथ पहली बार काम कर रहे हैं तो क्या आपको ऐसा लगा था कि कही विक्रम मुझे कोई हॉरर फिल्म तो नहीं ऑफ़र कर रहे  हैं? 

इस फिल्म की खासियत यह है कि जब मैं महेश भट्ट के साथ बैठा था तब इन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह सब सच है. दूसरी चीज़ मैं ये  कहूँगा कि इस फिल्म में  सबने एक्टिंग की है, न कि एक्टिंग की एक्टिंग की, जो कि आजकल हो रहा है. 

14 साल के बाद अब आप एक बार फिर फिल्मों में वापिसी कर रही है, तो आपको क्या बदलाव महसूस हुआ?


इस सवाल के जवाब  में ईशा देयोल ने कहा कि मैंने 14 साल में कुछ न कुछ किया है, मैं खाली नहीं बैठी. मुझे लगता है कि ये  एक पूरा सर्कल है. वहीँ मुझे विक्रम सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया. इसके अलावा मैंने अनुपम सर के साथ करने को भी मैंने काफी एन्जॉय किया. मैंने सर के साथ अपने करियर की शुरुआत में भी काम किया था. 


वही मायापुरी के पत्रकार चैतन्य पादुकोण ने फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट से सवाल किया कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो इस फिल्म में आपने अपनी क्रिएटिविटी कैसे दिखाई है?, जिससे कि यह फिल्म और भी ज्यादा दर्शकों को अपने साथ जोड़ पाए और मनोरंजक बन सकें. 


इस सवाल का जवाब देने से पहले विक्रम भट्ट ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद  कहा.  फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैंने अजय मुर्डिया से पूछा  कि क्या आपका कोई दुश्मन है  तो उन्होंने कहा नहीं. तब मैंने कहा कि बिना विलेन के फिल्म कोई नहीं देखेगा. इसके लिए मैंने  फिल्म में अजय मुर्डिया के किरदार को जेल में दिखा दिया, जबकि रियल में ऐसा कभी नहीं हुआ है. यह सिर्फ फिल्म में मनोरंजन लाने के लिए किया गया है. 


आपको बता दें कि विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने निःसंतान दंपतियों को संतान सुख देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  है. 

By Priyanka Yadav

Read More

Who Is Ranya Rao: शरीर में छिपाकर ले जा रही थी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव 14 किलो सोना, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor divorce: सैफ अली खान और करीना कपूर खान का होगा तलाक, ज्योतिषी का दावा- 'नहीं चलेगी ये शादी'

Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम

Who is Kalpana Raghavendar? सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड करने की कोशिश, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

Advertisment
Latest Stories