सनी देओल की एक्शन फिल्म SDGM में शामिल हुए Vineet Kumar Singh ताजा खबर: फिल्म एसडीजीएम में “मुक्काबाज” स्टार विनीत कुमार सिंह सनी देओल की फिल्म में शामिल हो गए हैं. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि खुद की हैं. By Asna Zaidi 24 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं.सनी देओल की फिल्म एसडीजीएम को लेकर हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो चुकी हैं. जी हां, आपने सही सुना फिल्म एसडीजीएम में “मुक्काबाज” स्टार विनीत कुमार सिंह सनी देओल की फिल्म में शामिल हो गए हैं. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि खुद की हैं. सनी देओल के साथ नजर आएंगे विनीत कुमार सिंह View this post on Instagram A post shared by Gopichand Malineni (@dongopichand) आपको बता दें आज, 24 अगस्त 2024 को विनीत कुमार सिंह के जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं ने इस बात का एलान किया. निर्माताओं ने खुलासा किया कि विनीत कुमार सिंह सनी देओल की अपकमिंग एक्शन फिल्म में शामिल हो गए हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म निर्माताओं ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं विनीत कुमार सिंह. आने वाला साल शानदार रहे #SDGM में आपका स्वागत है”. वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म सनी देओल के साथ विनीत की पहली फिल्म होगी.रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़े बजट की इस फिल्म को "देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है और इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी करने जा रहे हैं.फिल्म के अन्य विवरण अभी गुप्त रखे गए हैं. फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं विनीत कुमार सिंह View this post on Instagram A post shared by Vineet Kumar Singh (@vineet_ksofficial) विनीत कुमार सिंह ने एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की.एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बड़ी एक्शन फिल्म #SDGM का हिस्सा बनकर उत्साहित और वास्तव में धन्य हूं.ऐसी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है.इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं! खुश! धन्य!! आभारी". सनी देओल संग काम करने को लेकर एक्साइटेड है सैयामी Lights camera action! Time for some serious action. Can’t wait to fight it out along side, the one and only @iamsunnydeol 💪🏽Really happy that @MythriOfficial & @dongopichand sir have shown faith in me for an out and out mass action film. Let’s do this! Wish us luck. pic.twitter.com/k7V7X0bcgl — Saiyami Kher (@SaiyamiKher) June 21, 2024 यही नहीं फिल्म एसडीजीएम में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के अलावा सैयामी खैर भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. वहीं वहीं 'एसडीजीएम' में काम करने को लेकर सैयामी खेर ने इस परियोजना के बारे में अपना उत्साह शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं एसडीजीएम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं. भारतीय सिनेमा के प्रतीक सनी देओल के साथ काम करना एक अविश्वसनीय सम्मान और सपना सच होने जैसा है. घूमर के बाद, यह मौका मेरे करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. एक उचित व्यावसायिक फिल्म का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही थी और मुझे खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला है. फिल्म के लिए गोपीचंद मालिनेनी का विजन वास्तव में बहुत एक्साइटेड है. मैं इस जर्नी को शुरू करने और हमारी कहानी को जीवंत करने का इंतजार नहीं कर सकती. मुझ पर विश्वास करने और मुझे इस तरह के भव्य मंच पर अपनी क्षमताओं को दिखाने का मौका देने के लिए मैं निर्माताओं का आभारी हूं". Read More: कोलकाता में हुआ पायल मुखर्जी पर हमला, वीडियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस 'अल्फा' की शूटिंग को लेकर Sharvari Wagh ने दिया ये रिएक्शन Arshad Warsi के 'जोकर' वाले कमेंट पर Nag Ashwin ने तोड़ी चुप्पी मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने पर Kriti Sanon ने दिया ये रिएक्शन #SDGM #sunny deol #Vineet Kumar Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article