/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/vishal-jethwa-2025-12-29-15-13-59.jpg)
Vishal: बॉलीवुड के उभरते एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) के करियर में नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) एक अहम टर्निंग पॉइंट साबित हुई है. इस फिल्म ने न सिर्फ उनकी पहचान को नया आयाम दिया, बल्कि उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स की दिशा भी बदल दी. विशाल जेठवा ने बताया कि होमबाउंड के बाद उन्हें पहले से कहीं ज्यादा दमदार और अलग तरह के रोल्स के ऑफर मिलने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उनके लिए हमेशा खास और यादगार रहेगी, क्योंकि इसी ने उनके करियर को नई उड़ान दी.
होमबाउंड के बाद फिल्म के ऑफर पर क्या बोले विशाल जेठवा? (What did Vishal Jethwa say about the film offer after Homebound?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/13/film-homebound-2025-09-13-17-35-03.jpg)
दरअसल, एक इंटरव्यू में विशाल जेठवा से पूछा गया कि होमबाउंड की सफलता के बाद क्या उनके लिए चीजें बदल गईं. इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सी अलग-अलग तरह की फिल्में मिलने लगीं जो अब तक नहीं आ रही थीं.एक ही जॉनर में, आपको लगता है, अब मुझे क्या करना चाहिए? आप हमेशा एक ही जॉनर में नहीं रहना चाहते.आप एक ही तरह का काम नहीं करना चाहते.लेकिन अब मैं जिस तरह की स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं, वह पहले की तुलना में थोड़ी अलग है.तो, हां.होमबाउंड की सफलता ने मुझे बहुत कुछ दिया है.इसने मुझे बहुत अच्छी जगह दी है.इसने मुझे मेरे करियर में सफलता दिलाई है.इसने मुझे एक नाम दिया है.इसने मुझे अच्छे ऑफर दिए हैं.और होमबाउंड हमेशा मेरी ज़िंदगी में एक यादगार फिल्म रहेगी".
"मुझे किसी सीन का अफसोस नहीं है"- विशाल जेठवा
वहीं विशाल जेठवा से पूछा गया कि क्या फिल्म में उनका कोई ऐसा सीन था जो फाइनल कट में नहीं आया और क्या उन्हें इसका अफसोस है.उन्होंने कहा, "मुझे किसी सीन का अफसोस नहीं है.हमने जो भी चीजें शूट की थीं, उनमें से बहुत सी चीजें कट गई हैं.क्योंकि एक फिल्म का एक तय समय होना चाहिए.इसलिए, मुझे इसका अफसोस नहीं है.लेकिन जान्हवी के साथ कुछ सीन थे, जो बहुत खूबसूरत थे.मेरी मां के साथ एक सीन था.वह बहुत इमोशनल सीन था.वह नहीं आया.और ईशान के साथ मेरे और भी बहुत सारे मोंटाज थे जो फाइनल कट में नहीं आए.मुझे इसका अफसोस नहीं है.क्योंकि, आखिरकार, हम फिल्म परोस रहे हैं".
Saif Ali Khan: Sharmila Tagore ने की Saif Ali Khan की पेरेंटिंग की तारीफ
इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई होमबाउंड? (Homebound to release on this OTT Plateform?)
आपको बता दें कि, ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर 'होमबाउंड' (Homebound) की फिल्म होमबाउंड 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर (cast of homebound 2025) स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी हैं.
होमबाउंड की कहानी (Homebound Plot)
होमबाउंड की कहानी दो दोस्तों चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) की है, जो जातीय और धार्मिक असमानताओं से घिरे मापुर गांव में पले-बढ़े हैं. उनका सपना है पुलिस बल में नौकरी पाना ताकि (Homebound Movie Review) उन्हें सम्मान मिल सके और समाज के तिरस्कार से बचा जा सके. (Homebound Movie Review) परीक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी मुलाकात सुधा भारती (जाह्नवी कपूर) से होती है. परीक्षा में चंदन सफल हो जाता है जबकि शोएब असफल, और यही उनकी दोस्ती पर असर डालता है.(homebound movie true story) परंतु जल्द ही परिणाम पर रोक लग जाती है. इस दौरान चंदन और सुधा का रिश्ता गहराता है. मजबूरी में चंदन और शोएब सूरत की मिल में नौकरी करने लगते हैं,(homebound movie imdb) तभी कोरोना और लॉकडाउन (homebound 2025 reviews) की मार उन्हें घर से दूर और संघर्षों में डाल देती है.
Thalapathy Vijay: चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिरे एक्टर विजय थलापति
कान्स और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छाई होमबाउंड (Homebound at Cannes Film Festival)
मई में आयोजित इस फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुना गया था. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म देखने के बाद, दर्शकों ने लगभग नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. वहीं ईशान खट्टर ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (homebound movie rating) में हिस्सा लिया. फिल्म रिलीज से पहले 'होमबाउंड' ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता था. यह टीआईएफएफ 2025 में पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में दूसरे स्थान पर भी रही.
Punjab 95: जस्टिस रंजीत सिंह ने 'पंजाब 95' के लिए CBFC से की ये अपील
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. विशाल जेठवा कौन हैं? (Who is Vishal Jethwa?)
विशाल जेठवा एक भारतीय अभिनेता हैं, जो बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
Q2. विशाल जेठवा को असली पहचान किस फिल्म से मिली? (Which film gave Vishal Jethwa his major breakthrough?)
उन्हें नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ से बड़ी पहचान मिली, जिसे उनके करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है.
Q3. ‘होमबाउंड’ के बाद विशाल जेठवा के करियर में क्या बदलाव आया? (How did ‘Homebound’ change Vishal Jethwa’s career?)
इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादा गंभीर, मजबूत और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
Q4. विशाल जेठवा किस तरह के रोल करना पसंद करते हैं? (What kind of roles does Vishal Jethwa prefer?)
वह चुनौतीपूर्ण और इमोशनली स्ट्रॉन्ग किरदार निभाना पसंद करते हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाते हों.
Q5. विशाल जेठवा ने ‘होमबाउंड’ को क्यों खास बताया है? (Why does Vishal Jethwa consider ‘Homebound’ special?)
उनके मुताबिक, इस फिल्म ने उनकी पहचान बदली और इंडस्ट्री में उन्हें एक नई नजर से देखा जाने लगा.
Tags : Vishal Jethwa interview | Vishal Jethwa news | Vishal Jethwa With Family | Homebound box office collection | Homebound film | Homebound OTT Release | Homebound Oscars 2026 | Homebound Release Date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)