ताजा खबर: विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'मस्ती', 'साथिया', 'ओमकारा' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. एक्टर आखिरी बार रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे. इस बीच विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड में सिस्टम और लॉबिंग का शिकार हो गए हैं.
विवेक ओबेरॉय ने किया चौंका देने वाला खुलासा
दरअसल, विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बॉलीवुड करियर के शुरुआती सालों में क्या गलत हुआ और कैसे उन्होंने चुनौतियों का सामना करने और अपनी किस्मत खुद लिखने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से दूसरे बिजनेस कर रहा हूं. मेरे जीवन में एक ऐसा दौर था जब मेरी फिल्में हिट होती थीं, प्रदर्शन की सराहना होती थी, फिर भी अन्य कारणों से अगर आपको कोई भूमिका नहीं मिल रही है, जब आप सिस्टम और लॉबी का शिकार हो जाते हैं, तो आपके पास केवल दो ऑप्शन बचते हैं या तो आप उदास हो जाएं या इसे चुनौती के रूप में लें और अपनी किस्मत खुद लिखें. मैंने दूसरा रास्ता चुना".
विवेक ओबेरॉय पर लगा था ये आरोप
विवेक ओबेरॉय कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जैसे ‘युवा’, ‘साथिया’,‘कंपनी’इत्यादि. हालांकि, उनके करियर को उस कुख्यात प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, “अब मुझे लगता है कि मैंने बहुत सी ऐसी चीजों का सामना किया है जो अनावश्यक थीं”.
विवेक ओबेरॉय के अपकमिंग प्रोजेक्ट
विवेक ओबेरॉय के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, उनमें से एक लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी मस्ती की चौथी किस्त है. इस फिल्म में विवेक, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी चौथी बार साथ नजर आएंगे.
Read More:
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान ने कटवाए बाल, मां ने बहाए आंसू
सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर फैन से ठगे 50 लाख, एक्टर ने दिया रिएक्शन
Junaid Khan ने बताई इंस्टाग्राम पर न होने की असली वजह!
प्रभास को डेट कर रही हैं दिशा पटानी, एक्ट्रेस ने हाथ पर बनवाया टैटू!