/mayapuri/media/media_files/2025/04/05/cme9jfpMMgW5vNdSpX8U.jpg)
Hrithik Roshan on War 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) में स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. वहीं फैंस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब ऋतिक रोशन ने अटलांटा, जॉर्जिया में एक कार्यक्रम के दौरान वॉर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट (War 2 Latest Update) शेयर किया जिसमें खुलासा किया गया कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ऋतिक रोशन ने कहा कि वॉर 2 प्रीक्वल से बड़ी और बेहतर है.
वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने कही ये बात
आपको बता दें एक इवेंट के दौरान फैंस से बात करते हुए कहा, "बहुत डर रहा था मैं पार्ट 2 कैसी होगी. मुझे कहना होगा कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. एक गाना बचा है बस. फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. वह गाना जूनियर एनटीआर और मेरे साथ है, जिसे मैं अब वापस करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगा. मैं नर्वस हूं. वह कमाल के हैं. यह फिल्म वॉर से बड़ी और बेहतर होने जा रही है. यह मेरा आपसे वादा है".
Rapid fire and the man himself confirms directing Krish-4 & War-2 release date officially … can’t wait… 🔥🔥🔥@iHrithik https://t.co/A6UZKTtBWI pic.twitter.com/RhaGwZuRjS
— SRKian13 (@SRKian_13) April 5, 2025
ऋतिक रोशन के पसंदीदा सह-कलाकार हैं जूनियर एनटीआर
इसके साथ- साथ ऋतिक रोशन से उनके पसंदीदा सह-कलाकार के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, "मेरे पसंदीदा सह-कलाकार हकीकत में जूनियर एनटीआर हैं. मैंने उनके साथ वॉर 2 में काम किया है और वह कमाल के हैं. शानदार हैं और एक बेहतरीन टीममेट हैं. मुझे लगता है कि हमने वाकई कुछ अच्छा किया है और मैं आप लोगों द्वारा इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं”. बता दें कि वॉर का सीक्वल 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है वॉर 2
वॉर 2, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 वाईआरएफ की हिट स्पाई यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद पांचवीं एंट्री है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं, ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल की अपनी भूमिका को दोहरा रहे हैं और एनटीआर जूनियर अपनी बहुप्रतीक्षित हिंदी डेब्यू कर रहे हैं.
वॉर 2 के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने कही थी ये बात
वहीं इससे पहले वॉर 2 के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि शूटिंग पूरी होने वाली है.अब्बास टायरवाला ने कहा, "वॉर 2 का शूट लगभाग खत्म हो चुका है. वो मेरे ख्याल से 25 अगस्त को आ रही है. उसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर देखने को मिलेंगे. वॉर 2 के डायलॉग्स मैंने किए हैं. अभी शुरू हो रही है एक फिल्म सिद्धार्थ आनंद की किंग शाहरुख खान के प्रोडक्शन की. वो और सुहाना उसमें एक साथ नजर" आएंगे. मैंने सुना है पठान 2 तैयार हो रही है. उम्मीद है उनको मेरे काम पसंद आए और लिखने के लिए मेरे पास आए''.
Tags : Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 Film Hrithik Roshan | war 2 kiara advani | War 2 news | War 2 Movie News | War 2 Release Date | war 2 update | War 2 release on August 14 | hrithik roshan film | hrithik roshan films | Jr NTR news | jr ntr new movie
Read More