hrithik roshan fees
ताजा खबर: ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का यह हिस्सा न केवल एक्शन और विजुअल्स में ग्रैंड है, बल्कि इसकी स्टार कास्ट की फीस भी चर्चा में है.
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2022/12/07/1323846-jr-ntr-track-record-super-consistent-1-119347.webp)
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ‘वॉर 2’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. उनके किरदार को लेकर काफी हाइप बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के लिए 60 से 70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो उनकी ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ (45 करोड़) से भी अधिक है. यह राशि उन्हें इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल करती है.
ऋतिक रोशन का मोटा डील
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/hrithik-roshan-on-social-media-2025-08-05-12-14-16.jpg)
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के रोल में नजर आएंगे. 2019 की ‘वॉर’ में उनके प्रदर्शन को जबरदस्त सराहना मिली थी और अब सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने इस फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये फीस ली है और इसके अलावा फिल्म की कमाई में भी उनका हिस्सा होगा. यह डील उन्हें इस फिल्म का सबसे स्ट्रेटेजिक खिलाड़ी बना देती है.
कियारा आडवाणी का करियर हाइ प्वाइंट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/kiara-advani-483943.jpg?w=1280&enlarge=true)
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी ‘वॉर 2’ से करियर की सबसे अधिक फीस मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो अब तक उनकी सबसे बड़ी पेचेक है. इससे साफ है कि इस फिल्म ने कियारा के करियर में एक नया मील का पत्थर जोड़ दिया है.
निर्देशक अयान मुखर्जी की भारी फीस
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/ayan-mukerji-759790.jpg)
‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पहली बार एक्शन-थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं. मेकर्स ने उन्हें ‘वॉर 2’ के लिए 32 करोड़ रुपये दिए हैं. यह आंकड़ा उन्हें इंडस्ट्री के सबसे अधिक फीस पाने वाले निर्देशकों में शामिल करता है.
सहायक कलाकार और बजट का खुलासा
/mayapuri/media/post_attachments/discovery-catalog/events/et00356501-zcgqkcqqsy-landscape-301801.jpg)
पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी फिल्म में नजर आएंगे, जिनकी फीस 30-35 लाख रुपये बताई जा रही है.‘वॉर 2’ को यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. इसका बजट 200-250 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स इसे 400 करोड़ रुपये तक बताते हैं. शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत में हुई है.
मल्टीलैंग्वेज रिलीज
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/war-2-release-date-228052.webp)
14 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी आएगी. विशाल बजट, इंटरनेशनल लोकेशंस और दमदार स्टारकास्ट के साथ, ‘वॉर 2’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है.
Read More
coolie cast salary: कुली फिल्म का बजट बढ़ाया सितारों ने, जानिए किसने कितनी फीस ली
/mayapuri/media/media_files/2025/08/13/war-2-star-cast-fees-2025-08-13-12-38-29.jpg)