ताजा खबर: तमिल सुपरस्टार कमल हासन अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनकी फिल्में साउथ ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी काफी पसंद की जाती हैं. एक्टर ने साल 1981 में एक दूजे के लिए से हिंदी फिल्मों में भी कदम रखा. वहीं सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें उन्होंने कहा कि वह मुंबई में अंडरवर्ल्ड के आगे झुकना या उसका विरोध नहीं करना चाहते.
अंडरवर्ल्ड' और 'काले धन' के कारण कमल हासन ने छोड़ा बॉलीवुड
कमल हासन का एक थ्रोबैक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें एक्टर ने बताया कि उन्होंने 'अंडरवर्ल्ड' और 'काले धन' के कारण बॉलीवुड छोड़ा. उन्होंने कहा, "वह समय. वह समय ऐसा ही था. मैं हिंदी सिनेमा का एक गरीब चचेरा भाई था. मुझे अपने कपड़े खुद धोने पड़ते थे और इस तरह के काम करने पड़ते थे. वे वाकई बहुत बिगड़े हुए और अमीर थे. वे ढाई साल तक एक फिल्म बना सकते थे और एक बार में 6 फिल्में बना सकते थे. मुझे लगा कि यह नैतिक और तकनीकी रूप से चरित्र निर्माण में बहुत ही निराशाजनक था. यही एक कारण था, दूसरा कारण यह था कि वहां बहुत सारे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन थे. मैं वहां रहकर या तो इसका विरोध करना चाहता था या फिर धमकी के आगे झुकना चाहता था. मैं उन अभिनेताओं में से एक था जिसने यह तय किया कि मैं काले धन से कोई लेना-देना नहीं रखूंगा".
भ्रष्टाचार के बिना सफलता प्राप्त करने पर बोले एक्टर
वहीं जब कमल हासन से पूछा गया कि क्या किसी एक्टर के लिए भ्रष्टाचार के बिना बड़ी सफलता प्राप्त करना संभव है, तो उन्होंने कहा, "हां, मैं इसका जीता जागता सबूत हूं. मैं काफी खुश हूं. मैंने कार से यात्रा की. यह काफी संभव है. किसी और ने पहले ऐसा किया था. कैमरामैन विंसेंट. उन्होंने कभी काले धन को हाथ नहीं लगाया. यह बहुत पहले की बात है जब किसी सरकार ने उन्हें काला धन न रखने की धमकी दी थी. मेरे भाई और मैंने यह फैसला किया था".
कल्कि 2898 AD में विलेन बनेंगे कमल हासन
बता दें कमल हासन जल्द ही अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी के साथ कल्कि 2898 AD में नज़र आएंगे. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमल ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए लुक तय करने के लिए निर्देशक नाग अश्विन के साथ काफी समय बिताया है. कमल फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. कमल हासन ने कहा, "मैं बैकस्टेज में अमित जी से कह रहा था कि मैं हमेशा से बुरे आदमी का किरदार निभाना चाहता था. बुरे आदमी को फिल्मों में सभी अच्छी चीजें करने को मिलती हैं. जहां हीरो रोमांटिक गाने गा रहे हैं और हीरोइन का इंतजार कर रहे हैं, मुझे लगा कि मैं बुरे आदमी का किरदार निभाने जा रहा हूं, इसलिए यह मजेदार होने वाला है. (नाग) चाहते थे कि यह अलग हो, इसलिए मैं लगभग एक बुरे विचार वाले ऋषि की तरह हूं".
Read More:
करण जौहर की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने फ्री में ऑफर किया था सॉन्ग!
'कल्कि 2898 एडी' में काम करने को लेकर स्टार्स ने शेयर किए अपने विचार
रकुल प्रीत ने भद्रासन का समर्थन करने के लिए जताया पीएम मोदी का आभार