ताजा खबर: पुराने दौर की एक्ट्रेस मुमताज इस बात से खुश हैं कि आज महिला कलाकारों के पास फिल्म सेट पर वैनिटी वैन इसके अलावा कई सुविधाएं हैं, जो पहले नहीं हुआ करती थीं. उन्होंने वहीदा रहमान और वैजंतीमाला जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उनके समय की एक्ट्रेस उन लोगों से बात नहीं करती थीं जिन्हें वे अपने से 'कमतर' समझते थे.
मीलों-मील तक नहीं थी सुविधा
उस समय को याद करते हुए जब उन्होंने आप की कसम (1974) का गाना जय जय शिव शंकर शूट किया था, मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया, “जय जय शिव शंकर गाने की शूटिंग के दौरान मीलों-मील तक कोई बाथरूम नहीं था. इसलिए, अगर मुझे वॉशरूम का उपयोग करना होता, तो मैं अपने हेयरड्रेसर को साथ लेकर उसकी तलाश में जाता. अब, उनके पास वातानुकूलित कमरे हैं. आज लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास सब कुछ है. ये सारी सुविधाएं हमारे समय में नहीं थीं.”
घुलना-मिलना नहीं था पसंद
1960 के दशक में जब मुमताज ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, तो वहीदा रहमान और वैजंतीमाला जैसे कलाकार उस समय बड़े पर्दे पर पहले से ही राज कर रहे थे. लेकिन मुमताज़ के अनुसार, उनमें से केवल कुछ ही नए लोगों के साथ घुलमिल पाते थे. उन्होंने कहा, “वो लोग तो बहुत बड़े थे और हम तो छोटे थे, उन्हें हमारे साथ घुलना-मिलना पसंद नहीं था. वहीदा (रहमान) जी जैसे कुछ अपवाद थे. वह बहुत ही डाउन टू अर्थ हुआ करती थीं. वैजंतीमाला भी उसी युग की थीं, लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की."
जल्दी से नहीं बनते अच्छे दोस्त
मुमताज का मानना था कि यह हर व्यक्ति के स्वभाव पर भी निर्भर करता है, ''कुछ लोग अपने से कमतर लोगों से बात नहीं करना चाहते. कुछ कलाकार जब सड़क पर होते हैं तो ऑटोग्राफ भी नहीं देते हैं." बता दें मुमताज अंजू महेंद्रू और पूनम सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) के साथ अच्छी दोस्ती रहीं और दोनों के साथ एक्ट्रेस का करीबी रिश्ता रहा था वह इस बात से सहमत थी कि वह आसानी से दोस्त नहीं बनाती.
mumtaz, mumtaz vyjanthimala, waheeda rehman, mumtaz sanitation fascilities, mumtaz news, mumtaz interview, mumtaz bollywood
Read More:
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनेगा सीक्वल
एनिमल फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड शो का उड़ाया मजाक
राइटिंग में उपलब्धि पर अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को बताया सुपरवुमन
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती