Advertisment

‘The 50’ में Dhanshree संग नजर आने की खबरों पर Yuzvendra Chahal ने जारी किया बयान

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं. खबरें थीं कि दोनों जल्द ही एक...

New Update
‘The 50’ में Dhanshree संग नजर आने की खबरों पर Yuzvendra Chahal ने जारी किया बयान
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहलऔर उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं. खबरें थीं कि दोनों जल्द ही एक रियलिटी शो में साथ नजर आ सकते हैं, जिससे उनके दोबारा मिलने यानी रीयूनियन की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि अब चहल ने खुद सामने आकर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

Advertisment

Read More: Sunil Grover की मिमिक्री पर पहले चुप रहे Aamir Khan, एक्टर का ये रहा था रिएक्शन

Yuzvendra Chahal (left) and Dhanashree Verma (Picture Credigt: IG/https://www.instagram.com/yuzi_chahal23/dhanashree9)

दरअसल, ऐसी चर्चा थी कि युजवेंद्र चहल अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ में हिस्सा ले सकते हैं और इस शो में धनश्री वर्मा भी नजर आएंगी. फैंस के बीच यह खबर तेजी से फैल गई और लोग दोनों को एक बार फिर साथ देखने की उम्मीद करने लगे. लेकिन अब चहल ने इन सभी दावों को पूरी तरह गलत बताया है.

इंस्टाग्राम स्टोरी से दी सफाई

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए साफ कहा कि उनका किसी भी रियलिटी शो से कोई लेना-देना नहीं है. बयान में लिखा गया,“युजवेंद्र चहल के किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा लेने की खबरें पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं. इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है.”इसके आगे यह भी कहा गया कि हालिया रिपोर्ट्स में जिस शो का जिक्र किया जा रहा है, उससे चहल का कोई संबंध नहीं है, न ही इस तरह की कोई बातचीत या कमिटमेंट हुई है. साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की गई कि वे बिना पुष्टि की गई जानकारी को आगे न बढ़ाएं.

धनश्री की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

इन अफवाहों पर जहां चहल ने खुलकर अपनी बात रखी है, वहीं धनश्री वर्मा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि यह तय हो चुका है कि रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी से होने जा रहा है और इसे फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी. फराह के मुताबिक यह शो भारत में रियलिटी टीवी के पुराने पैटर्न को तोड़ने वाला है.

Read More: रिलीज से पहले विवादों में फंसी Yash की ‘Toxic’, सीबीएफसी तक पहुंचा मामला

चहल और धनश्री की शादी से तलाक तक का सफर

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. इसके बाद दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और दिसंबर 2020 में उन्होंने गुरुग्राम में शादी कर ली.हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. साल 2022 में दोनों अलग हो गए और 2023 में तलाक की अर्जी दी. आखिरकार मार्च 2025 में दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक मिल गया.

तलाक के बाद भी चर्चाओं में रहे दोनों

तलाक के बाद भी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अक्सर सुर्खियों में बने रहे. चहल को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान आरजे महवश के साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की अटकलें लगने लगीं. हालांकि महवश ने हमेशा यही कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.वहीं धनश्री ने भी अपने निजी जीवन को लेकर तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जब वे रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ के पहले सीजन में नजर आई थीं और वहां उन्होंने अपनी शादी और निजी संघर्षों पर खुलकर बात की थी.

Read More: जब बिग बी खेले ‘फिंगर क्रिकेट’ और सामने थे सचिन तेंदुलकर, इंटरनेट पर छा गया ये यादगार पल

अफवाहों पर लगा ब्रेक

अब युजवेंद्र चहल की इस साफ-सुथरी सफाई के बाद यह साफ हो गया है कि धनश्री के साथ किसी भी तरह के रीयूनियन या रियलिटी शो में साथ आने की खबरें महज अफवाह थीं.

FAQ

1. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर कौन-सी अफवाह फैली थी?

अफवाह थी कि दोनों एक अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ में साथ नजर आ सकते हैं, जिससे उनके रीयूनियन की चर्चाएं तेज हो गई थीं.

2. युजवेंद्र चहल ने इन खबरों पर क्या कहा?

चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी कर कहा कि ये सभी खबरें गलत और बेबुनियाद हैं और उनका किसी भी रियलिटी शो से कोई लेना-देना नहीं है.

3. क्या चहल सच में ‘द 50’ शो का हिस्सा बनने वाले थे?

नहीं, चहल ने साफ किया है कि शो से जुड़ने को लेकर
कोई बातचीत या कमिटमेंट नहीं हुई है.

4. चहल ने मीडिया और फैंस से क्या अपील की?

उन्होंने अपील की कि
बिना पुष्टि की गई खबरें फैलाने से बचें और सही जानकारी का ही साझा करें.

5. धनश्री वर्मा ने इन अफवाहों पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

अब तक धनश्री वर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Yuzvendra Chahal | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | The 50 | The 50 Colors TV | The 50 first episode | The 50 India | The 50 PROMO | The 50 reality show

Advertisment
Latest Stories