/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/amitabh-bachchan-sachin-tendulkar-2026-01-13-15-26-01.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) जब एक साथ नजर आएं, तो चर्चा होना लाज़मी है. लेकिन इस बार वजह कोई बड़ा इवेंट या अवॉर्ड फंक्शन नहीं, बल्कि एक बेहद प्यारा और मजेदार पल था — जब दोनों दिग्गजों ने साथ बैठकर फिंगर क्रिकेट खेला. इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस को जबरदस्त नॉस्टैल्जिया दे दिया.
Read More: कविता, संगीत और अभिनय का संगम हैं पीयूष मिश्रा
/mayapuri/media/post_attachments/vi/Uy5N0o82WPc/hq720-366946.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBo76JOnU6obmfoBGWxKyFubsUHXA)
दरअसल, अमिताभ बच्चन हाल ही में सूरत में ISPL सीजन 3 के दौरान सचिन तेंदुलकर से मिले. इसी दौरान दोनों ने हल्के-फुल्के अंदाज में फिंगर क्रिकेट खेला. मंगलवार को बिग बी ने इस मजेदार मुकाबले का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया.वीडियो के साथ अमिताभ ने कैप्शन लिखा,“T 5623(i) – गॉड ऑफ क्रिकेट के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए.”बस फिर क्या था, यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई.
मस्ती, ठहाके और दोस्ताना मुकाबला (ispl 2026)
T 5623(i) - playing finger cricket with the God of Cricket pic.twitter.com/dmplM1RoQL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 12, 2026
वीडियो में अमिताभ (amitabh bachchan in ispl) और सचिन (sachin tendulkar news)दोनों ही बेहद खुश और रिलैक्स्ड नजर आ रहे हैं. कभी ठहाके लगाते हुए तो कभी एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए, दोनों इस छोटे से खेल को पूरी तरह एंजॉय करते दिखे. एक मौके पर अमिताभ बच्चन काफी एक्साइटेड हो गए और अपनी ‘जीत’ को लेकर पास बैठे एक शख्स से बड़े ही जोश में बात करने लगे. यह देखकर सचिन तेंदुलकर जोर-जोर से हंसने लगे.आखिरकार इस दोस्ताना मुकाबले का नतीजा भी बड़ा दिलचस्प रहा. दोनों का स्कोर टाई हो गया. इस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा,“कप आधा मैं रखूंगा और आधा वो रखेंगे.”उनकी यह लाइन फैंस को बेहद पसंद आई.
Read More: गोल्डन ग्लोब 2026 में Priyanka Chopra ने अपनाया दादी का नुस्खा, फैंस का दिल जीत ले गईं देसी गर्ल
सोशल मीडिया पर फैंस हुए भावुक
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भावुक भी हो गए और खुश भी. कई लोगों ने इसे दो दिग्गजों का सबसे “व्होलसम मोमेंट” बताया.
एक यूज़र ने लिखा, “जब दो लीजेंड मिलते हैं, तो आग लग जाती है.”दूसरे ने कहा, “एक फ्रेम में दो लीजेंड.”किसी ने लिखा, “मास्टर ब्लास्टर और महानायक साथ — इससे बेहतर क्या हो सकता है.”वहीं एक फैन ने कमेंट किया, “गॉड ऑफ क्रिकेट के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते देखना ही खुशी दे देता है.”
सूरत की यादें और भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर भी सूरत यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि वहां उन्हें लोगों से जो प्यार और अपनापन मिला, वह शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने सचिन के साथ बिताए वक्त को भी बेहद खास बताया.
वर्क फ्रंट पर भी छाए हैं बिग बी (amitabh bachchan work front)
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रजनीकांत समेत कई बड़े सितारे थे. इसके अलावा उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ (kalki) में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म दुनियाभर में ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हाल ही में वे ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ (kaun banega crorepati 17) को भी होस्ट करते नजर आए, जो सफलतापूर्वक समाप्त हुआ.
Read More: : क्यों कहलाए थे इमरान खान ‘वन फिल्म वंडर’? जानिए पूरी सच्चाई
FAQ
1. अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर कहां मिले थे?
दोनों की मुलाकात ISPL सीजन 3 के दौरान सूरत में हुई थी.
2. अमिताभ और सचिन का कौन-सा वीडियो वायरल हुआ?
दोनों का फिंगर क्रिकेट खेलते हुए एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
3. यह वीडियो किसने शेयर किया था?
इस वीडियो को खुद अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया था.
4. अमिताभ बच्चन ने पोस्ट के साथ क्या लिखा था?
उन्होंने लिखा था,
“गॉड ऑफ क्रिकेट के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए.”
5. फिंगर क्रिकेट मैच का नतीजा क्या रहा?
दोनों के बीच यह दोस्ताना मुकाबला टाई हो गया था.
Read More: Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र
Big B
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)