Advertisment

Sunil Grover की मिमिक्री पर पहले चुप रहे Aamir Khan, एक्टर का ये रहा था रिएक्शन

ताजा खबर: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपनी जबरदस्त मिमिक्री को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने द ग्रेट कपिल शो में आमिर खान की नकल ..

New Update
Sunil Grover
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपनी जबरदस्त मिमिक्री को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने द ग्रेट कपिल शो में आमिर खान की नकल उतारी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फैंस को उनकी यह परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि खुद आमिर खान भी इससे प्रभावित हो गए. इसी का नतीजा यह रहा कि आमिर ने अपनी अगली फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के प्रमोशन के लिए सुनील से एक खास वीडियो भी शूट करवा लिया.

Advertisment

Read More: रिलीज से पहले विवादों में फंसी Yash की ‘Toxic’, सीबीएफसी तक पहुंचा मामला

अब इसी प्रमोशनल वीडियो के शूट के दौरान का एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) क्लिप सामने आया है, जिसमें सुनील ग्रोवर आमिर खान के सामने ही उनकी मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

कैमरे के पीछे से सुनील को देखते रहे आमिर

आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से हाल ही में ‘हैप्पी पटेल’ के कुछ BTS मोमेंट्स शेयर किए गए. इन्हीं में से एक वीडियो में सुनील ग्रोवर सेट पर आमिर की नकल करते दिखाई देते हैं. जैसे ही सुनील ने आमिर की आवाज और अंदाज में बोलना शुरू किया, पूरे सेट का माहौल बदल गया.वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान कैमरे के पीछे खड़े होकर सुनील की परफॉर्मेंस को बड़े ध्यान से देख रहे थे. शुरुआत में वे चुपचाप मुस्कुराते रहे, लेकिन जैसे ही सुनील ने आमिर की तरह भावुक होकर रोने का सीन किया, आमिर अपनी हंसी रोक नहीं पाए. वे जोर-जोर से ताली बजाते हुए हंसने लगे और सेट पर मौजूद सभी लोग भी ठहाके लगाने लगे.यह पल न सिर्फ मजेदार था, बल्कि यह भी दिखाता है कि आमिर खान अपने ऊपर होने वाली कॉमेडी को कितने खुले दिल से लेते हैं.

Read More: जब बिग बी खेले ‘फिंगर क्रिकेट’ और सामने थे सचिन तेंदुलकर, इंटरनेट पर छा गया ये यादगार पल

पहले भी कर चुके हैं आमिर की मिमिक्री

यह पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर ने किसी बड़े स्टार की मिमिक्री की हो. वे पहले भी कई बार द ग्रेट कपिल शो में अलग-अलग कलाकारों की नकल कर दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं.हाल ही में जब शो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे थे, तब भी सुनील ने आमिर खान की मिमिक्री की थी. उस दौरान आमिर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि सुनील की नकल उन्हें बिल्कुल असली जैसी लगी और वे इसे देखकर काफी एन्जॉय कर रहे थे.

कब रिलीज होगी ‘हैप्पी पटेल’?

अब बात करें आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की, तो यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन वीर दास ने किया है, जो इसमें एक अहम किरदार में भी नजर आएंगे.फिल्म में मोना सिंह और शारिब हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. खास बात यह है कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Read More: कविता, संगीत और अभिनय का संगम हैं पीयूष मिश्रा

कॉमेडी और क्रिएटिविटी का शानदार मेल

सुनील ग्रोवर की मिमिक्री और आमिर खान का स्पोर्टिंग एटीट्यूड इस बात का सबूत है कि जब टैलेंट और पॉजिटिविटी साथ आती है, तो एंटरटेनमेंट अपने आप बन जाता है.

FAQ

1. सुनील ग्रोवर क्यों चर्चा में हैं?

सुनील ग्रोवर हाल ही में आमिर खान की मिमिक्री को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने पहले कपिल के शो पर की थी और अब ‘हैप्पी पटेल’ के प्रमोशनल शूट के दौरान भी दोहराई.

2. आमिर खान की मिमिक्री वाला वीडियो कहां से वायरल हुआ?

यह वीडियो ‘द ग्रेट कपिल शो’ से वायरल हुआ था, जहां सुनील ने आमिर की हूबहू नकल कर फैंस को खूब हंसाया.

3. ‘हैप्पी पटेल’ के प्रमोशनल शूट में क्या खास हुआ?

शूट के दौरान सुनील ग्रोवर ने आमिर खान के सामने ही उनकी मिमिक्री की, जिसे देखकर आमिर खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए और तालियां बजाते नजर आए.

4. इस मजेदार पल का वीडियो किसने शेयर किया?

इस BTS वीडियो को आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है.

5. आमिर खान ने सुनील की मिमिक्री पर क्या रिएक्शन दिया?

आमिर ने सुनील की परफॉर्मेंस देखकर जोर-जोर से तालियां बजाईं और हंसते नजर आए, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें यह मिमिक्री बहुत पसंद आई.

Read More:  गोल्डन ग्लोब 2026 में Priyanka Chopra ने अपनाया दादी का नुस्खा, फैंस का दिल जीत ले गईं देसी गर्ल

Sunil Grover | sunil grover comedy | sunil grover funny video | sunil grover latest news | sunil grover latest update | Aamir Khan

Advertisment
Latest Stories