/mayapuri/media/media_files/LfHCFlZRYsIRkn95Ya3P.png)
Ayesha Khan
रियलिटी शोज़: Ayesha Khan got eliminated: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले एपिसोड में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. इस हफ्ते अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया और आयशा खान नॉमिनेट हुए थे, जिसके बाद फैंस वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक चौंकाने वाला एविक्शन देखने को मिला है.
बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सदस्य
Breaking #BiggBoss#AyeshaKhan has been EVICTED by the audience poll that entered the house.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 18, 2024
आपको बता दें कि द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक आयशा खान को घर से बेघर कर दिया गया है. दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक शो में असल दर्शकों के लिए एक शो का आयोजन किया गया था, जिसमें घर के सदस्यों को फैन्स का मनोरंजन करना था. शो के बाद ऑडियंस पोल हुआ और आयशा खान बाहर हो गईं.
सलमान लगाएंगे इस हफ्ते सबकी क्लास
Promo #BiggBoss17 WKW #SalmanKhan ne pucha #VickyJain ki bhabi se 1 sawaal pic.twitter.com/kHQatDXc3X
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 19, 2024
बता दें, बिग बॉस 17 का आखिरी वीकेंड का वार (Bigg Boss 17 Last Weekend Ka Vaar) आ गया है, जिसमें सलमान खान न सिर्फ घर के सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे बल्कि उनके परिवारों से सवाल भी पूछते नजर आएंगे. जिसमें इस हफ्ते दूसरे नंबर पर किसका एविक्शन होगा. ये देखना दिलचस्प होने वाला है. कई लोगों का कहना है कि ये विक्की जैन और ईशा मालवीय का हो सकता है.
बिग बॉस के घर में किया गया रोस्ट नाइट का आयोजन
'बिग बॉस 17' में रोस्ट नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लाहिड़ी होस्ट करते नजर आए. रियलिटी शो के प्रतियोगी एक-दूसरे को जमकर रोस्ट किया. सभी ने घर में उनका शानदार तारीके से स्वागत किया और प्रत्येक कंटेस्टेंट को उनके साथ बातचीत करने और रोस्टिंग कार्य के लिए एक स्क्रिप्ट बनाने का व्यक्तिगत अवसर दिया गया.
ayesha khan, ayesha khan evicted, ayesha khan bigg boss 17
Read More:
इस दिन जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधेगी रकुल प्रीत सिंह
Bigg Boss 17: ईशा मालवीय ने मन्नारा चोपड़ा को बुलाया बार डांसर
Dil To Pagal Hai से लेकर DDLJ तक Shah Rukh की फिल्मे होगी दोबारा रिलीज
Anurag Thakur ने की राम मंदिर पर टिप्पणी करने वालों की बोलती बंद