Advertisment

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे बादशाह, डिवाइन और करण औजला

रियलिटी शोज़: द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक मशहूर कॉमेडी शो है. इस बीच मेकर्स ने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है. इस हफ्ते शो में मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह. डिवाइन और करण औजला नजर आएंगे.

New Update
The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़: The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक मशहूर कॉमेडी शो है. कपिल का शो ओटीटी पर धमाल मचा रहा है. हर हफ्ते आने वाले मेहमान बिना हंसे वापस नहीं जाते. इस बीच मेकर्स ने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है. इस हफ्ते शो में मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह. डिवाइन और करण औजला नजर आएंगे.

बादशाह ने फैन के अजीब सेल्फी रिक्वेस्ट को लेकर कही ये बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए प्रोमो में रैप इंडस्ट्री के तीन दिग्गज अपने गानों से फैंस को प्रभावित करते हुए नज़र आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा ने बादशाह से उनकी फैन फॉलोइंग और उन्हें मिलने वाली अजीबोगरीब सेल्फी रिक्वेस्ट के बारे में पूछा. बादशाह ने हंसते हुए कहा, "वॉशरूम में." इस पर सभी हंसने लगे. इसके बाद कपिल ने डिवाइन को उनके गीतों के बारे में भी चिढ़ाया, जिसमें 'गुनेगर', 'गली गैंग' और 'पाप पुण्य' जैसे शब्द हैं. कॉमेडियन ने पूछा कि क्या उनके गीतकार तिहाड़ जेल से हैं.

15 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा शो

The Great Indian Kapil Show - Badshah, Divine and Karan Aujla share weird  and funny stories | Watch

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को आप शनिवार (14 जून, 2024) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. कपिल शर्मा के अलावा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी हैं. शो के आखिरी एपिसोड में खेल जगत की मशहूर हस्तियां सानिया मिर्जा, मुक्केबाज मैरी कॉम और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और सिफत कौर नजर आईं थीं. 

ReadMore:

Dhamaal 4 के लिए फिर साथ आएंगे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal

चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने कोयंबटूर में सद्गुरु से लिया आशीर्वाद

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' का ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories