/mayapuri/media/media_files/eceqfQZkQqTpN2rUOE2Q.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 First Promo OUT: सलमान खान का मशहूर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. हर दिन आ रहे नए अपडेट्स फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहे हैं. इस बीच अब बिग बॉस 18 का प्रोमो सामने आया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को ओर बढ़ा दिया हैं.
बिग बॉस 18 की ये होगी थीम
आपको बता दें कलर्स टीवी ने सोश मीडिया पर बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी किया है. प्रोमो की शुरुआत सलमान खान की घोषणा से होती है. नए सीजन के पहले टीजर में एक ग्राफिक घड़ी दिखाई गई है जिसके बाद बिग बॉस की आइकॉनिक आंखें दिखाई गई हैं. बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है जो कहती है, "बिग बॉस घरवालों का भविष्य देखेंगे, अब समय अपना काम करेगा.". वहीं इस टीजर को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "प्रोमो बहुत ही नॉस्टैल्जिक लग रहा है, मुझे वो भावनाएं याद आ गईं जब यह 2013/14 था और मैं स्कूल से वापस आकर टीवी पर शो के रीरन देखता था, उम्मीद है कि टास्क और बाकी सब भी उसी समय के होंगे." एक अन्य ने लिखा, "भाईजान वापस आ गए हैं अभी मज़ा आएगा".
बिग बॉस 18 में नजर आएंगी निया शर्मा
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निया शर्मा बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट है और इसे लेकर एक्ट्रेस एक्साइटेड हैं. वहीं रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि,"निया आखिरकार घर के अंदर खुद को बंद करने के लिए तैयार थीं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही बिंदीदार लाइनें साइन कीं. उनके साथ-साथ टीम भी उन्हें शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है." हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सच निकला, तो इसका मतलब है कि निया आने वाले हफ्तों में लाफ्टर शेफ्स छोड़ सकती हैं. लाफ्टर शेफ्स एक कुकिंग रियलिटी शो है जिसमें एली गोनी, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, सुदेश लेहरी, रीम शेख और जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी प्रतियोगी हैं. इस शो की होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह हैं.
मेकर्स ने इन स्टार्स से किया संपर्क
इस बीच, बिग बॉस 18 के निर्माताओं ने कथित तौर पर ज़ान खान, मीरा देओस्थले, सुरभि ज्योति, कनिका मान, शहीर शेख, समीरा रेड्डी, दीपिका आर्या, सोमी अली, अंजलि आनंद, अर्जुन बिजलानी और मानसी श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोकप्रिय नामों से संपर्क किया है. स्त्री 2 फेम सुनील कुमार के भी आगामी सीज़न में भाग लेने की संभावना है.
ReadMore:
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच क्लैश पर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी
Aditi Rao Hydari और Siddharth ने की शादी, कपल ने शेयर की तस्वीरें
Aishwarya Rai Bachchan ने SIIMA 2024 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने ब्राइडल लुक में किया रैंप वॉक